
२८ जनवरी २०२० को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जयपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली में भाषण दिया था | उनके इस भाषण में से एक ६ सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है | इस क्लिप में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, “हिंदुस्तान का युवा सिर्फ हिंदुस्तान को नहीं देश को बदल सकता है।” राहुल गांधी के इस विडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स इस सन्दर्भ से शेयर कर रहे हैं कि जैसे उन्होंने हिंदुस्तान और देश को अलग-अलग कहा है |
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
इस वीडियो में साफ़ साफ देखा जा सकता है कि मंच में राहुल गाँधी के पोडियम पर “युवा आक्रोश रैली’ और तारीख ’28 जनवरी” लिखा हुआ है | इन कीवर्ड्स को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें २८ जानवरी २०२० को इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर राहुल गाँधी द्वारा राजस्थान के जयपुर में युवा आक्रोश रैली में दिया गया पूरा भाषण मिला | इस भाषण में 2:34 मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं, “पूरा देश और पूरी दुनिया इस बात को मान के चलती है कि हिंदुस्तान का युवा सिर्फ हिंदुस्तान को नहीं, देश को बदल सकता है। दुनिया को बदल सकता है, सॉरी। देश को नहीं दुनिया को बदल सकता है।”
वायरल हो रहे विडियो में वह हिस्सा काट दिया गया है जहां वह “दुनिया को बदल सकता है, सॉरी, देश को नहीं दुनिया को बदल सकता है” कहते हुए उन्होंने अपनी भूल सुधार की है | इससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे की राहुल गाँधी ने हिंदुस्तान और देश को अलग-अलग कहा है, परंतु इस ६ सेकंड के वायरल क्लिप के तुरंत बाद वे अपनी गलती सुधार लेते हैं और माफ़ी भी मांगते हैं | इस ६ सेकंड के क्लिप को लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है |
नीचे आप वायरल क्लिप्ड वीडियो और मूल वीडियो की तुलना देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत है | सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप लोगो को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है | मूल वीडियो में असल में राहुल गाँधी की ज़बान फिसल गयी थी और अपने भूल की सुधार करते हुए उन्होंने तुरंत माफ़ी मांगते हुए कहा कि “सॉरी। देश को नहीं दुनिया को बदल सकता है|”

Title:Clipped Video: राहुल गाँधी ने कहा “हिंदुस्तान का युवा सिर्फ हिंदुस्तान को नहीं देश को बदल सकता है।”
Fact Check By: Aavya RayResult: False
