यह वीडियो अधूरा है। मल्लिकार्जुन खड़गे राजीव गांधी का नाम लेना चाहते थे। परंतु उन्होंने गलती से राहुल गांधी का नाम लेते हुये कहा कि उन्होंने देश के लिये जान गवाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि “राहुल गांधी जैसे नेता ने अपनी जान इस देश के एकता के लिये दे दी।” इस वीडियो को शेयर कर लोग मल्लिकार्जुन पर तंज कस रहे है और उनका मज़ाक भी बना रहे है कि उन्होंने राहुल गांधी को मृत बता दिया।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“राहुल गांधी ने देश कि “एकता” के लिए अपनी “जान” दे दी।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 20 नवंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें 11.13 से लेकर 11.55 मिनट तक आप वायरल क्लिप को देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो राजस्थान में हुई मल्लिकार्जुन की सभा का है।
इसमें आप स्पष्ट रूप से देख सकते है कि भाषण देते समय मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह जरूर कहा था कि राहुल गांधी ने देश की एकता के लिये अपनी जान गवाई है परंतु बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुये सामने बैठी जनता और मीडिया से माफी मांगते हुये कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता के लिये जान दे दी है। वीडियो में मल्लिकार्जुन कह रहे है कि, “हमारे पार्टी में इंदिरा जैसी महान नेता अपनी जान कुर्बान की, राहुल गांधी जैसे नेता ने अपनी जान इस देश के एकता के लिये दे दी….माफ करना, मैं माफी चाहता हूँ मीडिया से और दूसरे दोस्तों से। राजीव गांधी ने एकता के लिये अपनी जान दी। तो कांग्रेस में जान देने वाले लोग है और भाजपा में जान लेने वाले लोग है।“
इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन की पूरी बात नहीं बतायी गयी है। इस वीडियो को काटकर शेयर किया जा रहा है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें पूरा कथन नहीं किया गया है। अपने भाषण में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भले ही पहले गलती से राहुल गाँधी का नाम लिया था, लेकिन उन्होंने भूल सुधर करते हुए सार्वजनिक तौर पर राजीव गाँधी का नाम लिया।

Title:CLIPPED VIDEO: क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की एकता के लिये जान गवाई है?
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
