तस्वीर में अरविन्द केजरीवाल के साथ दिख रही लड़की निकिता जैकब नहीं है |

False Political

किसान आंदोलन से संदर्भित विवादित टूलकिट मामले में २१ वर्षीय दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद, जलवायु कार्यकर्ता निकिता जैकब के खिलाफ भी एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है व जिसके पश्चात  निकिता जैकब ने गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है | इन्हीं सब के बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल होती दिख रही है, उनकी इस तस्वीर में उनके साथ एक लड़की दिख रही है जिसे निकिता जैकब बताया जा रहा है, ज्ञात रहे कि निकिता जैकब का नाम भी विवादित टूलकिट मामले सामने आया है व उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने वारंट जारी किया है |

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“निकिता जैकब जो देश विरोधी टूलकिट मामले में फरार है |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

फैक्ट क्रेसेंदो ने पाया कि अरविन्द केजरीवाल के साथ तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम अंकिता शाह है जो आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं |

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, हालाँकि परिणाम से हमें कोई पुख्ता परिणाम नहीं मिले जो तस्वीर की सत्यता के बारे में कुछ कह रहें हो |

तद्पश्चात हमने इस तस्वीर के नीचे ट्विटर किये गये कमेंट्स को खंगाला जिसके परिणाम से हमें एक ट्विटर उपयोगकर्ता का कमेंट मिला जिसमें उन्होंने लिखा है कि “इस लड़की का नाम अंकिता शाह है |”

आर्काइव लिंक

हमने तब ट्विटर और फेसबुक पर अंकिता शाह को खोजा और पाया कि ट्विटर पर उनका अकाउंट वेरीफाईएड है व अंकिता शाह ने २०१९ में वायरल हो रही तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया था | अंकिता शाह के वेरीफाईएड ट्विटर अकाउंट पर दिए गये बायो के अनुसार वे आम आदमी पार्टी के नेशनल सोशल मीडिया टीम का हिस्सा है | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “आखिरकार अरविन्द केजरीवाल जी से मेरी भेंट हुई |”

आर्काइव लिंक 

नीचे आप अंकिता शाह और निकिता जैकब की तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है जिससे यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी के सदस्य अंकिता शाह और वकील निकिता जैकब दो अलग अलग शख्सियत है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर अरविन्द केजरीवाल के साथ कड़ी लड़की का नाम अंकिता शाह है जो आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया टीम का एक हिस्सा है |

Avatar

Title:तस्वीर में अरविन्द केजरीवाल के साथ दिख रही लड़की निकिता जैकब नहीं है |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False