
दिल्ली में गत दिनो से चल रहे हिंसक उपद्रवों के दौरान पुलिस के एक जवान पर पिस्तौल तानने वाले युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से चर्चा में है | इस युवक की गिरफ्तारी के बाद उसकी पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर एक भ्रामक पोस्ट वायरल हो रही है | इस वाक्ये की तस्वीरों को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है पुलिस पर गोली चलाने वाले युवक का नाम शाहरुख नहीं, बल्कि अनुराग मिश्रा है | साथ ही अनुराग मिश्रा के फेसबुक प्रोफाइल का लिंक भी दिया गया है |
इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “गोली चलाने वाला #शाहरूख़ तो #अनुराग मिश्रा निकला |”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार जाफराबाद के शूटर को पुलिस ने २५ फरवरी को गिरफ्तार किया था और उसे कथित तौर पर शाहरुख के रूप में पहचाना गया था | इस खबर को २४ फरवरी २०२० को ANI ने भी प्रकाशित किया था | उनके ट्वीट में लिखा गया है कि “उत्तर पूर्वी दिल्ली में लाल टी-शर्ट पहने जिस व्यक्ति ने पुलिस पर गोली चलाई थी, उसकी पहचान शाहरुख के तौर पर की गई है |”
२५ फरवरी २०२० को ANI ने एक और ट्वीट करते हुये इस व्यक्ति के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी | ट्वीट में लिखा गया है कि, “उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान कल पुलिस पर गोली चलाने वाले शख्स शाहरुख, जिसने लाल टी-शर्ट पहन रखी थी, को गिरफ्तार कर लिया गया है |”
इसके पश्चात हम वायरल पोस्ट में दिये अनुराग मिश्रा के प्रोफाइल पर गये जहाँ हमें उनके द्वारा अपलोड किये गये कुछ वीडियो मिले | इस वीडियो में वह कहते है कि कैसे सोशल मीडिया पर उनके फोटो और नाम के साथ गलत प्रचार किया जा रहा है | साथ ही वो कहते है कि उनके फोटो को गलत तरीके से इस शूटर के साथ जोड़ा रहा है, वे आगे कहते हैं कि ऐसा करने वालों के खिलाफ वे जल्द ही करने वाले है।
उन्होंने एक अलग पोस्ट के माध्यम से एक बार फिर स्पष्ट किया है कि उनके नाम को गलत जोड़ के फ़ैलाने वालों के खिलाफ वे क़ानूनी करवाई करेंगे |
इसके आलावा अनुराग मिश्रा ने फेसबुक पर लाइव जाकर एक वीडियो के माध्यम से यूज़र्ज़ को उनके वीडियो को शेयर और लाइक करने के लिए धन्यवाद् कहा |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने वाले युवक का नाम शाहरुख है ना की अनुराग मिश्रा है |

Title:दिल्ली पुलिस पर बंदूक तानने वाले युवक का नाम शाहरुख है, अनुराग मिश्रा नहीं |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
