
शनिवार को नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के अटल घाट पर एक कदम से चूक सीढ़ियों पर फिसल गए थे |
इस घटना के बाद से ही, इंटरनेट पर प्रधानमंत्री को निशाना बना इस घटना का वीडियो और उसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं | इसी क्रम में एक अन्य तस्वीर जिसमें सफेद कुर्ता पैजामाधारी एक व्यक्ति ज़मीन पर गिरा पड़ा है जिसे कुछ लोग उठाने का प्रयास करते दिख रहे हैं यह तस्वीर इस दावे के साथ वाईरल हो रही है कि ये तस्वीर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की है जो समतल ज़मीन पर गिर पड़े थे |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “69 साल के प्रधान मंत्री सीढ़ी चढ़ते कदम चूक गए या फिसल गए l
पर ये इटली वाली का बच्चा राहुल खान गांधी सपाट जमीन पर ही गिर गया था चरस ज्यादा फूंक ली थी क्या????”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात में हमने इस तस्वीर का स्क्रीनग्रैब लेकर गूगल रिवर्स इमेज किया, जिसके परिणाम से हमें १२ अक्टूबर २०१२ को इंडियन एक्सप्रेस के आर्काइव में उनके द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित खबर रोबर्ट वाड्रा बारें में थी | रॉबर्ट वाड्रा एक भारतीय व्यापारी, उद्यमी व साथ ही वे राहुल गांधी की बहन, प्रियंका गाँधी के पति है | इस खबर के नीचे हमें सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर मिली |
इसके पश्चात हमने गूगल पर रोबर्ट वाड्रा के गिरने की खबर को ढूँढा, परिणाम से हमें ५ मार्च २०१२ को NDTV द्वारा प्रसारित एक खबर मिली, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “रॉबर्ट वाड्रा गुड़गांव गोल्फ कोर्स में बेहोश हो गए |” रोबर्ट वाड्रा गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ कोर्स में एक टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरित कर रहे थे जब वह अचानक गिर पड़े | उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें तुरंत उठाकर एक गोल्फ कार्ट में बैठाया व उन्हें पास के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया |
यह खबर टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा भी कवर की गयी थी |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है | वायरल तस्वीर में जमीन पर गिरे व्यक्ति राहुल गांधी नहीं है, बल्कि उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा है, जो एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए थे |

Title:फैक्ट चेक- क्या वास्तविकता में राहुल गांधी समतल जमीन पर गिर पड़े थे?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
