एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक साथ हवाई जहाज, ट्रेन, बस, नाव एक फ्रेम में दिख रहे है। यूजर्स कह रहे हैं कि रेल, सड़क, पानी और हवा की तस्वीर व चार वाहन एक साथ क्लिक किए गए हैं। जिसके लिए फोटोग्राफी की तारीफ की जा रही है।

वायरल पोस्ट में लिखा गया है- फोटोग्राफर को दाद देनी पड़ेगी, खूबसूरत तस्वीर यातायात के चार साधन एक साथ, जलमार्ग, रेलमार्ग, वायुमार्ग, सड़कमार्ग।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें गोपी नाम के यूजर का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। अक्टूबर 2021 में गोपी ने इंस्टाग्राम पर एक ही तस्वीर के दो संस्करण को अपलोड किया है।

पहला संस्करण, वायरल तस्वीर का है। जिसमें हवाई जहाज, ट्रेन, बस, नाव को देखा जा सकता है।

लेकिन वहीं दूसरे संस्करण में हवाई जहाज नहीं है। पोस्ट के विवरण में स्पष्ट किया गया है कि हवाई जहाज को डिजिटल रूप से जोड़ा गया है और हवाई जहाज के बिना वाला संस्करण मूल तस्वीर है।

निम्न में वायरल तस्वीर के असली तस्वीर को देखें। जिसमें हवाई जहाज नहीं दिख रहा है।

पोस्ट के हैशटैग पुष्टि करते हैं कि तस्वीर राजमुंदरी में गोदावरी ब्रिज पर ली गई थी।

इसके अलावा, द प्रिंट ने पहले इस तस्वीर को खारिज कर दिया था जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने इसे झूठे दावे के साथ साझा किया था कि यह उत्तर प्रदेश का है ।

मिली जानकारियों से स्पष्ट है कि वायरल फोटो को संपादित किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि सोशल मीडिया पर रेल, सड़क, जल और वायु परिवहन साधनों को एक साथ दर्शाने वाली तस्वीर एडिटेड है।

Avatar

Title:एक ही फ्रेम में रेल, सड़क, पानी और हवा परिवहन वाली तस्वीर डिजिटली एडिटेड् है….

Written By: Sarita Samal

Result: False