यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। अक्षय कुमार ने इस वीडियो में फिलिस्तीन के बारे में बात नहीं की है।

अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि आई लव फिलिस्तीन, फ्री फिलिस्तीन। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “अक्षय कुमार ने किया कहा फिलिस्तीन के लिए।”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें इसका मूल वीडियो 9 अगस्त को अक्षय कुमार के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया हुआ मिला। आप देख सकते है कि वायरल वीडियो और इस वीडियो में उन्होंने काले रंग की ट-शर्ट पहनी हुई है। और उनके बालों का रंग सफेद दिख रहा है।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो में आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि 11 अगस्त को ओ.एम.जी 2 रिलीज होने जा रही है और वे यह भी बता रहे है कि ओ.एम.जी 2 की हर मूवी टिकट पर लोगों को उनके ब्रांड के कपड़े खरीदने के लिये 250 रूपये का वाउचर दिया जा रहा है। इसमें उन्होंने कही भी फिलिस्तीन के बारे में बात नहीं की।

इससे हम समझ गए कि यह वीडियो एडिट किया गया है।

इसके बाद हमने इस बात की जाँच कि हाल ही में चल रही फिलिस्तीन और इज़राइल की लड़ाई के बारे में अक्षय कुमार ने क्या कहा है। गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 10 अक्टूबर को zoom द्वारा प्रसारित एक रिपोर्ट मिली। उस रिपोर्ट ने अक्षय कुमार को इस बारे में सवाल किया था। उसके जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का आतंकवाद गलत है। किसी भी देश में आतंकवाद हो रहा हो, वह गलत ही है। जो भी हो रहा है उसपर उन्होंने शोक जताया और सब ठीक होने की उम्मीद जताई।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें अक्षय कुमार फिलिस्तीन के बारे में बात नहीं कर रहे है। वो उनकी फिल्म ओ.एम.जी 2 के बारे में बात कर रहे है।

Avatar

Title:क्या अक्षय कुमार ने इस वीडियो में फिलिस्तीन का समर्थन किया है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Altered