वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर 2017 में खींची गयी थी जब प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन के बाहर मीडिया के साथ बात कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी के माँ हीराबेन मोदी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई भावुक तस्वीरें और उनको श्रद्धांजलि देने वाली पोस्ट को साझा किया गया। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर बिना दाढ़ी -मूंछ या सिर के बाल के मोदी की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को फैलाते हुए यूजर का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू रिवाज़ का पालन करते हुए अपनी माँ के निधन के बाद अपना सिर मुंडवाया।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी मां के लिए लिए मुंडन करवाया है; धन्य है ये कर्मयोगी #PMModiji माता जी हीराबा को भावभीनी श्रद्धांजलि.”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें ये तस्वीर द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के वेबसाइट पर पर मिली । इस तस्वीर को मई 2018 को प्रकाशित किया गया था । 2018 में छपी इस तस्वीर में हम साफ़ तौर पर मोदी को उनके दाढ़ी और बालों के साथ देख सकते है। इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर असल में एडिटेड है।

नीचे आप वायरल तस्वीर और एडिटेड तस्वीर के बीच की तुलना देख सकते है। मूल तस्वीर में मोदी की तस्वीर बिना सिर मुंडवाये ही है जिसे एडिट कर गलत दावे से साथ फैलाया गया है।

ये तस्वीर गेट्टी इमेज पर भी उपलब्ध है जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि ‘भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के लिए पहुंचने के बाद मीडिया को संबोधित करते हैं।” इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री को एक जैसे कपड़ो में प्रेस के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
संसद पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते समय का वीडियो नरेन्द्र मोदी के अपने अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस वीडियो को दिसंबर 2017 में अपलोड किया गया था।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। वायरल तस्वीर को एडिट सोशल मीडिया पर गलत दावे से साथ फैलाया जा रहा है। मूल तस्वीर 2017 में खींची गयी थी जब प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन के बाहर मीडिया के साथ बात कर रहे थे। उस समय आप पीएम मोदी को उनकी सामान्य दाढ़ी और बालों के साथ देख सकते हैं।

Title:माँ के निधन के बाद पीएम मोदी ने अपना सिर नहीं मुंडवाया; वायरल तस्वीर एडिटेड है।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Altered
