डाइनिंग टेबल पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के साथ इफ्तार की पार्टी के दावे से पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर वायरल…

Altered Political

इमरान खान के साथ डाइनिंग टेबल पर नज़र आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर फेक है।

इंटरनेट पर पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्‍वीर को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में दोनों को एक ही टेबल पर खाना खाते हुए दिखाया गया है। इसे सच मानते हुए शेयर करते हुए यूज़र्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ये हाल की तस्वीर है, जिसमें इमरान खान और पीएम मोदी डाइनिंग टेबल पर साथ में खाना खाते हुए इफ्तार की पार्टी कर रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है…

आप सभी देशवासियों को चचा मोदी जी के तरफ से पहली इफ्तार पार्टी मुबारक हो स्थान – इस्लामाबाद पाकिस्तान 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल लेंस के जरिये रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें एक्स अकाउंट पर खालिद नाम के यूज़र की तरफ से इससे मिलती-जुलती एक तस्वीर शेयर की हुई मिली। यहां हमने नोटिस किया कि मूल तस्वीर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि एक महिला बैठी हुई है। यूजर द्वारा ये तस्वीर 6 जुलाई 2015 को शेयर की गई थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया था, “पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ – (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान अपनी पत्नी रेहम खान के साथ कराची में सहरी के दौरान”।

थोड़ा और खोज करने पर हमें ऐसी ही कुछ तस्वीरें साजिदा बलूच नाम की एक एक्स यूजर के अकाउंट पर भी मिलीं। यहां पर 6 जुलाई 2015 को इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया था,”कराची के वावदा निवास पर सहरी के दौरान इमरान खान और उनकी पत्नी रेहम खान की कुछ तस्वीरें”

इसके बाद हमें पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ‘Newsone Pk’ के डेलीमोशन अकाउंट पर भी इससे संबंधित वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें भी इमरान खान और उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान को साथ में सेहरी खाते हुए दिखाया गया है। 

अब हमने वायरल तस्वीर में इस्तेमाल की गई प्रधानमंत्री की तस्वीर के बारे में पता लगाना शुरू किया। जिसके लिए हमने तस्वीर के मेन सोर्स को ढूंढ़ा। हमें असली तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस की 13 नवंम्बर 2013 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के साथ एक गैलरी में मिली। जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, “गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गांधीनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से मुलाकात के दौरान दोपहर के भोजन का आनंद लेते हुए (आईई फोटो: जावेद राजा)”

ये पता लगाने के बाद कि वायरल तस्वीर में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान के साथ दिखाई दे रहे भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर सच नहीं है, पर और अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली मूल तस्वीर से विश्लेषण किया। साफ़ दिखाई दे रहा है कि इमरान खान के साथ उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान की तस्वीर की जगह पर एडिट कर के पीएम मोदी की तस्वीर को अलग से जोड़ा गया है और इसे गलत संदर्भ से फैलाया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के साथ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में इमरान खान अपनी पूर्व पत्नी रेहम खान के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसे डिजिटली एडिट करके इसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को अलग से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  

Avatar

Title:डाइनिंग टेबल पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के साथ इफ्तार की पार्टी के दावे से पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered