वायरल तस्वीर में ‘डोनेट फॉर देश’ के क्यूआर कोड पर सोनिया गाँधी की तस्वीर नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी का चुनावी चिन्ह है।

कांग्रेस पार्टी के क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' ने 10.15 करोड़ रुपये का दान एकत्र किया है, जिसमें सबसे अधिक दान तेलंगाना और हरियाणा से आया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अभियान शुरू किया। कांग्रेस पार्टी ने भारत के लोगों को उनके साथ डिजिटली जुड़ने और ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान से जुड़ने से आग्रह किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ‘क्यूआर’ कोड की तस्वीर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि ये ‘क्यूआर’ कोड कांग्रेस द्वारा ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के लिए जारी किया गया है। इस क्यूआर कोड में हम सोनिया गाँधी की तस्वीर देख सकते है। सोशल मीडिया पर यूजर को इस पोस्ट को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कह रहे है कि जिस पार्टी ने खुद डिजिटल इंडिया का मजाक उड़ाते हुए विरोध कर रहे थे वो आज पूरी देशवासियों से डिजिटल पेमेंट के माध्यम से दान मान रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है कि “कल तक जो डिजिटल इंडिया का मजाक उड़ा रहे थे, वही लोग आज डिजिटल तरीके से भीख मांग रहे हैं..”

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि....

जाँच की शुरुआत हमने गूगल पर कीवर्ड के माध्यम से संबंधित खबर एवं पोस्ट को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर 28 दिसंबर 2023 किया गया पोस्ट मिला। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर की महारैली में कुर्सियों के पीछे एक बारकोड लगा है। उस बारकोड को स्कैन कर आप 138 रुपये, 1380 रुपये, 13800 रुपए, 138000 रुपये या उससे अधिक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को दान स्वरूप दे सकते हैं। इस रैली में आए सभी दानकर्ताओं में से चुने हुए पांच लोगों को श्री Rahul Gandhi जी सर्टिफिकेट एवं रसीद प्रदान करेंगे। आइए, साथ मिलकर बदलाव का हिस्सा बनें। कांग्रेस को मजबूत करें, देश को मजबूत करें।”

इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर में अपलोड किया गया जिसमें राहुल गाँधी के तस्वीर के साथ क्यूआर कोड भी देखा जा सकता है। इस क्यूआर कोड पर कांग्रेस पार्टी का चुनावी चिन्ह देखा जा सकता है।

नीचे आप वायरल तस्वीर और ओरिजिनल क्यूआर कोड के बीच की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है जिससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। कांग्रेस पार्टी के चुनावी चिन्ह को सोनिया गाँधी के तस्वीर के साथ एडिट किया गया है।

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने कांग्रेस नेशनल कन्वीनर क्षितिज अद्यालकर से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया है कि वायरल तस्वीर फर्जी है। कांग्रेस के डोनेट आईएनसी के आधिकारिक वेबसाइट पर असली क्यूआर कोड देखा जा सकता है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को एडिटेड पाया है। वायरल तस्वीर में ‘डोनेट फॉर देश’ के क्यूआर कोड पर सोनिया गाँधी की तस्वीर नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी के चुनावी चिन्ह को देखा जा सकता है।

Avatar

Title:कांग्रेस के ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के नाम से वायरल हुआ एडिटेड क्यूआर कोड!

Written By: Drabanti Ghosh

Result: Altered