ऋतिक रोशन का इमरान खान के प्रति समर्थन जताने का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल।

Altered International

यह वीडियो एडिटेड मनगढ़ंत है, ऋतिक रोशन ने इमरान खान का कोई समर्थन नहीं किया।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का कथित तौर पर पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति समर्थन व्यक्त करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऋतिक रोशन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मुझे पता है कि इमरान खान कौन है। मैं हर जगह से अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे आवाज उठाएं और इमरान खान का मानवता से समर्थन करें।”

रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट केस के संबंध में 9 मई को गिरफ्तार किए जाने के बाद इमरान खान को जमानत मिलने के बाद यह पोस्ट वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “ऋतिक रोशन इमरान खान के लिए खड़े हैं।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें 10 जनवरी 2023 को ऋतिक रूल्स नामक एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लम्बा वर्शन मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “ऋतिक रोशन बर्थडे स्पेशल फैन इंटरेक्शन पूरा वीडियो । कृष 4, फाइटर, जादू।” यह वीडियो 42 मिनट का था जहां रोशन ने अपने फैन से ऑनलाइन बातचीत की। साक्षात्कार में, साक्षात्कारकर्ता रोशन से पूछता है कि क्या उसके पास अपने प्रशंसकों के लिए कोई संदेश है। 

हमने पाया की उस सवाल के जवाब देते हुए हम ऋतिक रोशन को कहते हुए सुन सकते है कि “धन्यवाद, मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। मैं उन्हें (फेंस) हल्के में नहीं लेता, मैं आप लोगों को हल्के में नहीं लेता। मुझे पता है कि मुझे अच्छा काम करने और बेहतर काम करने की जरूरत है ताकि मैं हमेशा प्यार के लायक रहूं।” वीडियो के इस हिस्से को आप 37 मिनट 30 सेकंड से सुन सकते है।

इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो असल में एडिटेड है। मूल वीडियो के हिस्से को काटकर उसके ऑडियो को एडिट कर वायरल वीडियो को बनाया गया है। 

पुरे वीडियो को सुनने पर हमें पता चलता है कि इस इंटरव्यू में इमरान खान का नाम ऋतिक रोशन ने नहीं लिया था।

इसके आलावा हमने ये भी ढूँढने की कोशिश की क्या ऋतिक रोशन ने ऐसे किसी भी बयान में इमरान खान का समर्थन किया? परंतु हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल वीडियो या दावे की पुष्टि करे। 

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। ऋतिक रोशन का एक एडिट किया हुआ वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने इमरान खान के लिए अपना समर्थन दिखाया। यह वीडियो एडिटेड मनगढ़ंत है, ऋतिक रोशन ने इमरान खान का कोई समर्थन नहीं किया।

Avatar

Title:ऋतिक रोशन का इमरान खान के प्रति समर्थन जताने का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल।

Written By: Drabanti Ghosh 

Result: Altered