योगी आदित्यनाथ ने नहीं लगाया ‘इस्लाम जिंदाबाद’ का नारा; एडिटेड वीडियो हो रहा वायरल

False Political Social

मूल वीडियो में योगी आदित्यनाथ “भारत माता की जय” के नारे लगा रहे है । 

सोशल मीडिया पर योगी आदित्यानाथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेअर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सभा में ‘इस्लाम ज़िंदाबाद’ के नारें लगाए। वायरल वीडियो सीएम आदित्यनाथ इस्लाम जिंदाबाद कहते नजर आते है। 

हमार पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया। यह वीडियो एडिट किया हुआ है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जांच करने पर वायरल हो रहा वीडियो योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिला। यह 10 जून 2022 को हुई ‘गरीब कल्याण सभा’ कार्यक्रम की एक लाइव स्ट्रीम है। 

इस वीडियो में हम सफ़ेद और नारंगी रंग का बैकगॉउन्ड देख सकते है। साथ ही योगी आदित्यनाथ के बाजु में एक काले रंग की स्पीकर को भी देख सकते है। 

इस वीडियो के पहले १० सेकंड को ध्यान से सुनने पर हम  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहते हुए सुन सकते है कि “भारत माता की” आगे दर्शक “जय” कह रहे है । इसके बाद मुख्यमंत्री कहते है “वंदे” बादमे दर्शक कहते है “मातरम” । इस पुरे ४८ मिनट के वीडियो में योगी आदित्यनाथ कही भी “इस्लाम ज़िंदाबाद” नहीं कहते है । इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो एडिट किया हुआ है । 

नीचे आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच का अंतर देख सकते है । वायरल वीडियो बनाने के लिए इस फुटेज में ‘इस्लाम जिंदाबाद’ कहने वाले एक शख्स की आवाज जोड़ी गई।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को एडिट किया हुआ पाया है । पोस्ट में मौजूद वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और इसे ‘गरीब कल्याण सभा’ कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ के भाषण की एक क्लिप का उपयोग करके बनाया गया है। मूल वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने इस्लाम ज़िंदाबाद नहीं कह रहे है ।

Avatar

Title:योगी आदित्यनाथ ने नहीं लगाया ‘इस्लाम जिंदाबाद’ का नारा; एडिटेड वीडियो हो रहा वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False