फैक्ट क्रेसेंडो को भारत चुनाव आयोग की तरफ से मिले स्पष्टीकरण के अनुसार, सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव के नाम पर वायरल पोस्ट भ्रामक है। आधिकारिक तौर पर अब तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

देश में आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां काफी तेज हैं। ऐसे में यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 18वीं लोकसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते हैं। तो वहीं चुनाव आयोग की तरफ से फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करने की उम्मीद है। मगर दूसरी तरफ तमाम सोशल मंचों पर एक नोटिस को बड़ी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। जिसमें चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा दिखाई गयी है। नोटिस में लोकसभा चुनाव की तारीख अस्थायी तौर पर 16 अप्रैल बताई जा रही है। यूज़र द्वारा ये पोस्ट इस दावे के साथ प्रचारित किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। वायरल पोस्ट को इस कैप्शन के साथ फैलाया जा रहा है कि…

16 फरवरी से लगेगी आचार संहिता,16 मार्च तक टिकट वितरण,16 अप्रैल 2024 से लोकसभा का चुनाव शुरू।

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल शुरू की, जिसके लिए हमने मीडिया रिपोर्ट्स ढूंढा। परंतु हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। क्यूँकि वास्तव में लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी प्रकार की अधिसूचना भारत चुनाव आयोग ने जारी की होती तो ख़बरें मीडिया में ब्रेकिंग होती। लेकिन हमें ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली।

इसके बाद हम जांच में आगे बढ़ें तो हमें भारत निर्वाचन आयोग के एक्स हैंडल पर 23 जनवरी 2024 को ट्वीट में प्रेस नोट स्पष्टीकरण मिला । जिसके साथ यह बताया गया था कि, “पत्र में अनंतिम मतदान तिथि के रूप में उल्लिखित तारीख 16.04.2024 केवल चुनाव अधिकारियों के लिए ईसीआई के चुनाव योजनाकार के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के मकसद के लिए थी। जिसका आने वाले वास्तविक कार्यक्रम पर कोई असर नहीं है। चुनावों की घोषणा ईसीआई द्वारा उचित समय पर की जाएगी।"

हमें दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से एक और ट्वीट मिला। जिसके अनुसार इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए ईसीआई के चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के लिए 'संदर्भ' के लिए किया गया था।

इसके बाद हमें 30 जनवरी 2024 को निर्वाचन आयोग की एक्स प्रोफाइल पर एक और ट्वीट मिला। जिसके अनुसार पता चलता है कि आगामी चुनाव की कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। साथ ही ट्वीट में चुनाव के बारे में वायरल हो रही तारीखों की पोस्ट को फेक बताया गया है।

अंत में हमने भारत निर्वाचन आयोग में संपर्क किया जहां हमारी बात निर्वाचन आयुक्त के पर्सनल असिस्टेंट से हुई। उनके द्वारा खंडन करते हुए यह जानकरी दी गई है कि आधिकारिक तौर पर लोकसभा के चुनाव के लिए किसी भी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है और न ही तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दर्शायी गयी तारीख़ भारत निर्वाचन आयोग ने जारी नहीं की है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की वायरल तारीखें फेक हैं।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि निर्वाचन आयोग ने अब तक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जिस नोटिस को दिखाया गया उसमें चुनाव की तारीख़ पूरी तरह फर्जी है।

Avatar

Title:निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव के तारीख़ का नोटिस नहीं निकाला है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False