क्या हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में चलने वाले केबल कार में आग लग गयी और इसकी वजह से कई लोग जिंदा जल गए ? जानिये सच |

False International Social

५ जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Kharar Live’ नामक एक फेसबुक पेज पर एक विडियो साझा किया है | विडियो मे तीन केबल कार दिखाई देतें हैं, जिसमे से एक में आग लगी है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि – हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आग लग जाने से लोग जिन्दा जले, बहुत दर्दनाक एक्सीडेंट |” पोस्ट मे यह दावा किया जा रहा है कि – हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में चलने वाले केबल कार में आग लग गयी और इसकी वजह से कई लोग जिंदा जल गए | क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई | 

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने फिर जांच की शुरुआत सबसे पहले गूगल पर ‘cable car caught fire’ की वर्ड्स देकर की | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें ‘Metro.co.uk’ द्वारा ९ मार्च २०१५ को प्रसारित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के मुताबिक, फिलिस्तीन में एक टीवी कार्यक्रम ‘अबू-शरीक विजिट्स द केबल कार्स’ नामक एक शो के लिए केबल कार पर फटाकों का इस्तेमाल किया और यह बिना किसी से भी अनुमति नहीं ली गयी थी | मगर पटाखा जलने के वजह से केबल कार में आग लग गयी और इस घटना ने एक अलग मोड़ ले लिए | वहां के मैनेजर ने कहा कि उसे पता नहीं था कि टीवी शो वाले इनता खतरनाक करतब करने वाले है और टीवी शो के निर्देशक ने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी है | मगर कहीं भी किसी के जलने की या मरने की ख़बर नहीं थी | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

MetroPost | ArchivedLink

इस ख़बर की सत्यता के बारे में जानने के लिए हमने गूगल पर ‘cable car in Palestine caught fire’ की वर्ड्स से ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं | 

इस संशोधन में हमें ‘Israellycool’ नामक एक वेबसाइट पर ५ मार्च २०१५ को प्रसारित एक ख़बर मिली | इस ख़बर का शीर्षक ‘Palestinian Comedian Almost Dies In “Candid Camera” Prank’ दिया था | इस ख़बर के मुताबिक फिलिस्तीनी हास्य अभिनेता का नाम ‘खालिद अल मसोऊ’ है और वें बेथेलहेम के पास बेत जाला से हैं | मा’आन नामक एक सॅटॅलाइट चैनल द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया था, जिसके बारे में उन्हें ज़्यादा मालूमात नहीं थी | यह लोग इस हास्य अभिनेता को जेरिको के केबल कार में लेकर गए | उन्हें तरह तरह के उत्तेजक सवाल पूछे गए मगर खालिद को छुपाये हुए कैमरा के बारे में पता नहीं था | 

बीच में जब केबल कार को रोक दिया गया, तब उन्हें यह बताया गया कि बिजली चली गयी है | केबल कार के ऊपर फिर पटाखा जलाया गया | यह मज़ाक खालिद की प्रतिक्रिया को प्रदर्शन करने के लिए किया गया था, मगर इस वारदात ने अलग ही मोड़ ले लिए जब उस पटाखे के वजह से उस केबल कार में आग लग गयी |

जब खालिद ने बचाव के लिए लात मारकर केबल कार के दरवाज़े को तोड़ दिया, तो हवा के कारण पूरे केबल कार में आग भड़क उठी | बाद में केबल कार मे मौजूद सारे लोगों को बचा लिया गया था | अगले दिन पूरी चिकित्सा के बाद उन्हें यह बात पता चली कि वहां एक कैमरा छुपा कर रखा हुआ था और इस शो का मूल उद्देश्य यही है कि मशहूर हस्तियां ऐसे संकट के समय किस तरह से पेश आती है | 

पूरी ख़बर को पढने के लिए और खालिद अल मसोऊ के साक्षात्कार के विडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

IsraellycoolPost | ArchivedLink

हमने इस संशोधन के बाद जब हरिद्वार के माणसा देवी में ऐसी कोई घटी घटना के बारे में ढूंढा, तो हमें इस प्रकार की कोई भी खबर हासिल नहीं हुई |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में चलने वाले केबल कार में आग लग गयी और इसकी वजह से कई लोग जिंदा जल गए |” ग़लत है । यह विडियो फिलिस्तीन में जेरिको केबल कार्स की है जहा एक हास्य अभिनेता के एक साक्षात्कार मे किये गए मज़ाक ने अलग मोड़ ले लिया था और केबल कार में आग लग गयी थी | हरिद्वार या भारत के किसी भी शहर का इस विडियो से कोई संबंध नहीं है | हमारे पाठकों से Fact Crescendo दरख्वास्त करता कि इस प्रकार के भ्रामक विडियो पर बिना जांच किये यकीन ना करें | ऐसे पुराने विडियो और तस्वीरें गलत विवरण के साथ काफ़ी साझा की जाती है, मगर इनमे यकीन करने के कृपया पहले तथ्यों पर गौर करें |

Avatar

Title:क्या हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में चलने वाले केबल कार में आग लग गयी और इसकी वजह से कई लोग जिंदा जल गए ? जानिये सच |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False

1 thought on “क्या हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में चलने वाले केबल कार में आग लग गयी और इसकी वजह से कई लोग जिंदा जल गए ? जानिये सच |

  1. Thanks For Guiding N At The Same Time Thanks For Helping Facebook User’s Regarding Fake News N Videos.
    Please Keep It Up This Good N Meaningful Job.
    Thanks With Regards
    Amit Vaish

Comments are closed.