
२८ अगस्त २०१९ को फेसबुक पर ‘बोलता किच्छा’ नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमे भीड़ द्वारा एक युवक को पीटने के बाद उसे ‘बच्चा चोर’ के नाम से पुकाजा रहा है | विवरण में लिखा है कि “आज गल्लामंडी किच्छा में बच्चा चोर पकड़ा गया जो कि पुलिस के हवाले कर दिया है आप सभी अपने आस पास सतर्क रहे और सबको सतर्क करें धन्यवाद।।।। |’ इस पोस्ट के ज़रिये यह दावा किया जा रहा है कि, “वीडियो में दिखने वाला युवक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुराना गल्लामंडी इलाके का बच्चा चोर है |”
क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
बच्चा चोरी के सन्दर्भ में फ़िलहाल सोशल मीडिया में कई दावे वायरल हो रहे हैं | अक्सर ऐसे मामलों में लोग ग़लतफ़हमी का शिकार हो जा रहे है और वृद्ध, ग़रीब या मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को बच्चा-चोर समझकर पीटते हुये पुलिस थाने ले जा रहे हैं | हमने हाल ही में ऐसे कई गलत दावों का पर्दाफाश किया है | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हमने इस पोस्ट की भी जांच की |
जब हमने गूगल पर ‘गल्ला मंडी किच्छा में बच्चा चोर पकड़ा गया’ की-वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें २८ अगस्त २०१८ को ETVBharat नामक एक समाचार वेबसाइट द्वारा प्रसारित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुराना गल्ला मंडी में २७ अगस्त २०१९ की शाम को एक मानसिक रूप से बीमार युवक को बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने पिटा | इस ख़बर में एक वीडियो भी दिया गया है, जो उपरोक्त साझा वीडियो से हुबहू मिलता है |
इसके अलावा अन्य प्राप्त ख़बरों में भी इस वारदात पर ख़बर दी गयी है जिनमे कहा गया है कि, इस युवक को पीटने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
ETVbharatPost | ArchivedLink | AmarujalaPost | ArchivedLink | AmarujalaPost | ArchivedLink |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि पोस्ट में दर्शाया गया युवक बच्चा चोर नहीं है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है | यह घटना उत्तराखंड के उधन सिंह नगर जिले के पुराना गल्लामंडी इलाके की है, जो २७ अगस्त २०१९ को घटित हुई है | किच्छा पुरानी गल्ला मंडी में कुछ लोगों ने शाकिर पुत्र मुन्ने निवासी किच्छा नूरी मस्जिद को बच्चा चोर समझकर उसको बुरी तरह से पीट दिया था |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘वीडियो में दिखने वाला युवक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुराना गल्लामंडी इलाके का बच्चा चोर है |’ ग़लत है |

Title:ग़लतफ़हमी का शिकार बनी जनता ने मानसिक रूप से बीमार युवक को बच्चा-चोर समझ कर पिटा ।
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
