Fact Check : विवादित बयान देने वाले यह नेता कांग्रेस के नस्सिमुद्दीन सिद्दीकी नहीं हैं।

False National Political

सोशल मीडिया पर एक बहुचर्चित वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा एक विवादित बयान दिया गया है, विडियो में हम एक व्यक्ति को ये कहते सुन सकते हैं कि  “हम पहले मुसलमान है, बाद में हिंदुस्तानी… ।” वीडियो को I Support Modi Ji and BJP नामक पेज पर १ जनवरी २०१९ को साझा किया गया है । फैक्ट क्रेसेंडो ने इस वीडियो की जांच कर ये जानने की कोशिश की कि क्या वास्तविकता में नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा ये बयान दिया गया या फिर इस विडियो की सच्चाई कुछ और है| आइये जानते है इस वीडियो की सच्चाई ।

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPostArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च में ढूँढने पर हमें १९ दिसम्बर २०१९ को Singla brother Singla नामक एक यूजर द्वारा YouTube पर यह वीडियो अपलोड किया गया मिला । 

वीडियो को गौर से देखने पर हमें इस वक्तव्य को देने वाले व्यक्ति का नाम माविया अली, पूर्व विधायक, एसपी लिखा दिखा ।

जब हमने गूगल पर ‘maviya ali, former MLA, SP’ कीवर्ड्स को ढूंढा, तो हमें IndiaToday द्वारा १४ अगस्त २०१७ की एक ख़बर मिली और सदृश्य वीडियो मिला। इस ख़बर के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माविया अली ने मदरसे में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना इस्लाम के विरुद्ध कहा और इसी बात को समझाते वक़्त उन्होंने यह विवादित बयान दिया था । पूरी ख़बर को नीचे दिए गए लिंक पर देखिये ।

IndiatodayPostArchivedLink 

कौन है नसीमुद्दीन सिद्दीकी ?

उत्तर प्रदेश से नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस के विधायक है । पहले ये बहुजन समाज पार्टी के सदस्य थे, और फिर फ़रवरी २०१८ से यह कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे | दोनों नेताओं की तस्वीरों की तुलना से पता चलता है कि दोनों अलग व्यक्ति हैं, जिसे आप नीचे देख सकतें है ।

Z:\Nita\Untitled-1.png

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माविया अली का है, कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नहीं और यह वीडियो १४ अगस्त २०१७ का है ।वीडियो गलत दावे के साथ वाइरल किया गया है ।

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “कांग्रेस का नेता नस्सिमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “हम पहले मुसलमान है ..बाद में हिंदुस्तानी…।” ग़लत है ।

Avatar

Title:Fact Check : विवादित बयान देने वाले यह नेता कांग्रेस के नस्सिमुद्दीन सिद्दीकी नहीं हैं।

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False