
१६ मई २०१९ को फेसबुक पर ‘Abbas Abidi’ नामक एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में दो फोटो दिये गए है, जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता पथराव करते व ट्रक को नुकसान पहुंचाते हुये दिखाई देते है | पोस्ट के विवरण में लिखा है-
ये हैं भाजपा के सीधे साधे भोले भाले कार्यकरता जो एक स्वच्छ छवि वाले नेता “अमित शाह” के इशारे पर शान्ति पूर्ण तरीके से बंगाल में रोड़ शो कर रहे हैं !
इस पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि, हाल ही में कोलकाता में हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हीं के इशारे पर हिंसा की | फोटो देखने के बाद यह रोड शो की नहीं लगती | और तो और कोलकाता शहर की भी नहीं लगती, क्योंकि फोटो में हिंदी भाषा में बैनर लगे हुए दिखाई देते है | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पहली तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया लेकिन हमें यह तस्वीर पब्लिक डोमेन में कहीं पर भी इस्तेमाल हुई नहीं दिखी | तब हमने तस्वीर को ध्यान से देखा तो कुछ बाते हमें ऐसी मिली, जो पश्चिम बंगाल के सामान्य जनजीवन से में नहीं खाती |
फोटो के दायें कोने में एक पोस्टर दिखाई देता है, जिसपर लिखा है, सेतु गोमती तट वाटिका | बाएं तरफ के कोने में एक बैनर दिखाई देता है, जिसपर लिखा है, विशाल प्रदर्शन | अगर यह अमित शाह का रोड शो होता तो उसमे विशाल प्रदर्शन का बैनर होने का सवाल ही पैदा नहीं होता | दुसरे, अगर यह कोलकाता का फोटो है, तो उसमे सेतु गोमती तट लिखा हुआ पोस्टर कैसे लगा है, क्यूंकि गोमती नदी उत्तर प्रदेश से बहती है | गोमती नदी का किसी भी तरह से बंगाल से और यह पोस्टर लगाने से सम्बन्ध नहीं दिखाई पड़ता |
इसके बाद हमने कोलकाता का अमित शाह का रोड शो तथा उसमे हुई हिंसा की तस्वीरे देखी लेकिन किसी भी फोटो में इस तरह की समानताये नहीं दिखी | इससे हम इस बात से स्पष्ट हो सकते है कि, यह फोटो किसी दुसरे शहर का है, ना की कोलकाता का |
इसके बाद हमने दुसरे फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह फोटो हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की फोटो गैलरी में मिली, जो आप नीचे की स्क्रीन शॉट में देख सकते है |
इस फोटो के विवरण से पता चलता है कि, यह पीटीआई द्वारा जारी की गई फोटो है तथा ३१ मई २०१२ को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धी के खिलाफ आयोजित भारत बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की है |
नीचे दोनों फोटो की तुलना आप देख सकते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “ये हैं भाजपा के सीधे साधे भोले भाले कार्यकरता जो एक स्वच्छ छवि वाले नेता “अमित शाह” के इशारे पर शान्ति पूर्ण तरीके से बंगाल में रोड़ शो कर रहे हैं |” बिलकुल गलत है | यह दोनों फोटो पुराने है व कोलकाता के अमित शाह के रोड शो के नहीं है |

Title:क्या यह तस्वीरें कोलकाता में हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो की है ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
