
९ मई २०१९ को फेसबुक पर ‘Er Ajay Yadav’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक फोटो दिया गया है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी सभा में किसी एक बुजुर्ग के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे है | पोस्ट के विवरण में लिखा है-
09/05/18″कर्नाटक चुनाव”में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मौलाना के सामने घुटने टेके।
इस पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम वोटों के लिए मौलाना के पैर छुए | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा ६ फरवरी २०१७ को किया गया ट्वीट मिला, जिसमे उन्होंने उपरोक्त पोस्ट में साझा किया फोटो दिया है | ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, Tributes to Subhas Babu’s close associate, Colonel Nizamuddin. I recall my meeting with him. His demise is saddening. यह ट्वीट आप नीचे देख सकते है |
इसके अलावा हमें यह फोटो ‘आउटलुक इंडिया’ के फोटो गैलरी में भी मिला | फोटो के कैप्शन में लिखा है कि, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वाराणसी में एक प्रचार रैली के दौरान स्वातंत्र्य सेनानी निजामुद्दीन के आशीर्वाद लेते हुए | फोटो क्रेडिट पीटीआई का है | इसका मतलब यह है कि, यह फोटो २०१४ के चुनाव प्रचार के दौरान ली गई है |
संशोधन के दौरान हमें ‘zeenews’ द्वारा ६ फरवरी २०१६ को प्रसारित निजामुद्दीन के निधन की खबर मिली, जो आप नीचे की स्क्रीनशॉट पर देख सकते है | इस खबर में भी फाइल फोटो के तौर पर इसी फोटो का उपयोग किया है, तथा खबर में लिखा है कि, २०१४ में वाराणसी में नरेन्द्र मोदी ने निजामुद्दीन के पैर छुकर उनका सम्मान किया था |
कर्नल निजामुद्दीन इनके बारे में आप ‘The Metro Post’ द्वारा प्रसारित खबर में अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “09/05/18″कर्नाटक चुनाव”में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मौलाना के सामने घुटने टेके।” बिलकुल गलत है | नरेन्द्र मोदी ने २०१४ में वाराणसी की प्रचार सभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ड्राईवर निजामुद्दीन के पैर छुए थे |

Title:क्या कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौलाना के सामने घुटने टेके?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
