
वर्तमानं में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पूरी दुनिया के लिये एक अत्यंत चिंता व दुःख का विषय बनी हुई है, कुछ आंकड़ों के अनुसार लगभग 50 करोड़ वन्यजीव इस विपदा के चपेट में आ अपने प्राण गवां चुके है वहीँ लगभग 3,000 से अधिक घर जल गए है और 25 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, सितम्बर 2019 से अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लोग जंगल आग से जूझ रहे हैं, यह आग न्यू साउथ वेल्स, क़ुईन्सलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया, विक्टोरिया, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के इलाकों में फैली हुई है । सोशल मीडिया पर इस आग की कई भीषण तस्वीरें और वीडियो साझा किये जा रहे हैं, भले ही तस्वीरें एवं वीडियो शेयर करने का मकसद अच्छा हो पर इनमे से अधिकतर तस्वीरें असम्बंधित व पुरानी हैं ।
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इन तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज में ढूँढने पर मिले परिणामों को आप नीचे देख सकतें हैं ।
फोटो 1
यह तस्वीर 9 फ़रवरी 2009 को LATimes में प्रकाशित की गयी थी । 9 फ़रवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में आग लगने के कारण CFA अग्निशामक दल के डेविड ट्री ने एक कोआला भालू को आग से बचाया था जिसका नाम बाद में सैम रख दिया गया, उपरोक्त तस्वीर डेविड ट्री द्वारा कोआला को पानी पिलाते वक़्त की यह तस्वीर खीची गयी थी ।
फोटो 2
यह तस्वीर 15 नवम्बर 2012 को Dailymail में प्रकाशित की गयी थी । इस ख़बर के अनुसार जकार्ता की सरकार ने 258 लुप्तप्राय जानवरों के अवशेष तस्करों से ज़प्त किये थे व उन अवशेषों को जला कर नष्ट कर दिया गया था ।
फोटो 3
यह तस्वीर 2016 से ही वालपेपर के लिए इंटरनेट पर मौजूद है । DesktopBackground में यह तस्वीर 24 अक्टूबर 2016 को प्रकाशित की गयी थी । यह तस्वीर सबसे पहले ‘DeerHunting101Tips’ नामक किताब के कवर पेज पर पायी गई है ।
फोटो 4
यह तस्वीर 9 अगस्त 2016 को Express में प्रकाशित की गयी थी । इस ख़बर के अनुसार जंगल में लगी आग से बचाने के बाद यह भालू का बच्चा अपने रक्षक को छोड़ने को तैयार नहीं था । Iskra नामक एक रुसी समाचार वेबसाइट ने इस घटना को मूल रूप से रूस से बताया था ।
फोटो 5
यह तस्वीर 13 नवम्बर 2016 को Rainforest-rescue.org द्वारा की गई एक पेटीशन में प्रकाशित की गयी थी । इंडोनेशिया में इंटरनेशनल एनिमल रेस्क्यू के दल द्वारा ओरंगुटन को बचाते वक्त इस तस्वीर को खींचा गया था ।
फोटो 6
Stockvault में यह तस्वीर 22 मई 2016 को प्रकाशित की गयी थी और तब से इंटरनेट पर मौजूद है, इसका हाल की ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कोई सम्बन्ध नहीं है ।
फोटो 7
यह तस्वीर 3 फ़रवरी 2019 को Dailymail द्वारा प्रकाशित की गयी थी । इस ख़बर के अनुसार यह तस्वीर तस्मानिया के जंगल में लगी आग को बुझाने वाले अग्निशामक दल के तीन लोगों की है जिन्होंने 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था, ये तस्वीर उनके इस अभियान से लौटने के वक़्त खींची गयी थी ।
फोटो 8
यह तस्वीर 7 फ़रवरी 2011 को Dagbladet पर प्राकशित की गयी थी, जिसके अनुसार ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के समीप लगी आग को बुझाने कि कोशिश करते हुये अग्निशामक दल की है ।
जांच का परिणाम
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि, सोशल मिडिया पर वाइरल होने वाली तस्वीरों का ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की घटना से कोई संबंध नहीं है । यह तस्वीरें पुरानी हैं और विभिन्न देशों की है ।

Title:पुरानी व असंबंधित तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया में लगी आग का बता फैलाया जा रहा है ।
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
