
१७ जून २०१९ को फेसबुक पर ‘Wisdom’ नामक एक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट मे SBI बैंक द्वारा दी गयी सूचना की तस्वीर साझा की गयी है | सूचना के तस्वीर मे लिखा है – “STATE BANK OF INDIA में “सुकन्या योजना” योजना शुरू की गई है, जिसमें जिनको 1 से 10 वर्ष तक की बेटी है उनको सालाना 1000/ रुपये 14 वर्ष भरने पर, यानी 14 साल में 14000/- भरने पर बेटी के 21 में वर्ष में 6,00,000/- मिलेंगे…. . सभी परिवार तक ये ख़बर पहुचा दो | सरकार ने ये योजना पुरे भारत भर में आयोजित की है | सभी इस का लाभ लें | by अन्य ग्रुपों में भी भेजिए | Only for GIRL child. Please Please please forward to All” इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘SBI की नई सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना १००० रुपये १४ साल तक जमा करने पर, बेटी के २१वे वर्ष में ६ लाख रुपये मिलेंगे |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले गूगल में ‘sukanya samriddhi yojana circular’ की वर्ड्स से ढूंढा | हमें मिले परिणाम को आप नीचे देख सकतें है |
RBI द्वारा ११ मार्च २०१५ को दी गयी एक सूचना के मुताबिक, यह योजना २ दिसम्बर २०१४ से प्रारंभ हो चुकी है |
इस सूचना में सारे नियमों की सूचि का लिंक दिया गया है | इस सूचि में बाकी नियमों के साथ तीसरे और चौथे क्रमांक पर खाता खोलने की प्रक्रिया और राशि जमा करने के नियम लिखे हुए हैं |
RBI द्वारा इस सूचीपत्र में लिखे नियमों में साफ़-साफ़ लिखा है कि sukanya samriddhi yojana खाता खोलने के लिए पहले वर्ष में न्यूनतम राशि १००० रुपये की होनी चाहिए और अधिकतम राशि १,५०,००० रुपये से ज़्यादा नहीं | न्यूनतम राशि ना भरने पर ५० रुपये का जुर्माना लगेगा और यह नियम खाते के १४ वर्ष पूरे होने तक लागू है | इसके साथ १३वे क्रमांक में यह लिखा है कि खाता खोलने के दिनांक से २१ वर्ष के पूरे होने के बाद ही खाते की आयु पूरी होगी | इसके अलावा लिखा है कि नियम ७ के प्रावधानों के अनुसार ब्याज खाते में शेष राशि पर देय होगा, जब तक कि खाता बंद नहीं हो जाता |
इस संशोधन से दो बातें पुख्ता होती हैं :
- यह योजना बेटी की २१ वर्ष की उम्र पूरी होने पर नहीं बल्कि इस योजना के २१ वर्ष पूरे होने पर वैध है, और
- पूरे सूची में हमें कहीं भी यह नहीं लिखा दिखा कि बेटी के २१ वर्ष पूरे होने पर ६ लाख की राशि प्राप्त होगी |
इसके बाद हमारे संशोधन मे मिले EconomicTimes द्वारा १७ जनवरी २०१९ को प्रसारित एक ख़बर मिली | इस ख़बर में इस योजना के बारे में विस्तार में लिखा है और साथ में यह भी लिखा है कि न्यूनतम राशि (जो पहले १००० रुपये की थी) अब २५० रुपये हो गयी है |
EconomicTimesPost | ArchivedLink
इस संशोधन से यह बात पुख्ता होती है कि उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा “SBI की नई सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना १००० रुपये १४ साल तक जमा करने पर, बेटी के २१वे वर्ष में ६ लाख रुपये मिलेंगे |” गलत जानकारी साझा कर रहा है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘SBI की नई सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना १००० रुपये १४ साल तक जमा करने पर, बेटी के २१वे वर्ष में ६ लाख रुपये मिलेंगे |’ ग़लत है | सुकन्या समृद्धि योजना SBI द्वारा नहीं, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना की न्यूनतम राशि अब १००० रुपये की जगह मात्र २५० रुपये कर दी गयी है और ६ लाख रुपये का निश्चित रकम के बारे में कहीं भी उल्लेख नहीं है | १४ साल तक राशि जमा करने के बाद इस योजना के २१ वर्ष पूरे होने पर पूरी राशि मिलेगी, बेटी के २१ वर्ष पूरे होने का इस योजना से कोई संबंध नहीं है |

Title:क्या SBI में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रति वर्ष १००० रुपये १४ साल भरने पर बेटी २१ साल की होने के बाद मिलेंगे ६ लाख रुपये ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
