
सोशल मीडिया पर एक वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए दावा किया है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से उनके बॉन कैंसर से पीड़ित होने के खबर की घोषणा की है | वायरल स्क्रीनशॉट में अमित शाह को उनके अस्वस्थ होने के खबर को स्वीकार करते हुए कहते है कि उनकी गर्दन के पीछे एक ट्यूमर (बोन कैंसर) का पता चला है और वे मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से इस रमज़ान में उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते है |
ट्वीट के स्क्रीनग्रैब में लिखा है कि “मेरे की जनता, मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में ही रहा है, मेरे किसी जाती या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ के चलते देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, यह बताते हुए दुख हो रहा है मुझे गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है, में आशा करता हूं, रमज़ान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेरे स्वास्थ के लिए दुआ करेंगे औरजल्द ही स्वस्थ हो कर आपकी सेवा करूँगा |”
फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच कि शुरुवात में हमने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा जिससे हमें कई व्याकरण के संबंधित गलतियाँ नज़र आई जैसे कि “जाति” को ‘जाती’; ‘स्वास्थ्य को ‘स्वास्थ’; ‘और जल्द’ को ‘औरजल्द’ लिखा है | सोशल मीडिया पर जब यह ट्वीट वायरल हुआ तब हमारे गृहमंत्री अमित शाह ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक स्पष्टीकरण जारी किया | उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि
“पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वस्थ्य के बारें में कई मनगढ़ंत अफवायें फैलाई गयी है |”
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि किये गये दावे सरासर गलत है और वे पूरी तरह से स्वस्थ है |
मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश। pic.twitter.com/F72Xtoqmg9
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2020
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | भारत के गृहमंत्री अमित शाह स्वस्थ है | सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट फर्जी है जिसे डिजिटल रूप से एडिट किया गया है |

Title:गृहमंत्री अमित शाह किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं, व पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
