वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। मेरठ में बने नीरज चोपड़ा के पूतले से भाला चोरी नहीं हुआ है।

मेरठ में एक चौक पर बने नीरज चोपड़ा के पूतले का वीडियो वायरल हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा के पूतले के साथ लगा भाला चोरी हो गया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस की जबरदस्त पेट्रोलिंग के बाद भी पूतले से भाला चोरी हो गया। इस वीडियो को इसी दावे के साथ कई बड़े मीडिया हाउस ने भी पोस्ट किया है।

वायरल हो रहे पोस्ट से साथ यूज़र ने लिखा है, “मेरठ - विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी, हापुड़ अड्डे पर स्पोर्ट्स सिटी प्रमोशन को लगा स्टैच्यू, एक मंजिल ऊंचाई पर लगे स्टैच्यू का भाला चोरी हुआ, पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी बाजार से चोरी हुआ भाला।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें 5 सितंबर को आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित इसी संबन्ध में एक खबर मिली। उसमें बताया गया है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबर पहुंची थी कि मेरठ में बने अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरज चोपड़ा के पूतला से भाला चोरी हो गया है। आपको बता दें कि यह पूतला सिविल लाइन्स क्षेत्र में हापुड़ अड्डा चौराहे पर स्थित है। उसमें उन्हें भाला फेंकते हुये दिखाया गया है। भाले के चोरी होने की खबर सुनते ही पुलिस ने इसमें जाँच की। जाँच के बाद पता चला कि भाला चोरी नहीं हुआ है बल्की उसे बदला गया है। पुलिस ने बताया कि भाला चोरी होने की खबर गलत है।

इस रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिये हमने मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव सी.पी तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि“यह खबर गलत है। नीरज चोपड़ा के पूतले पर बना भाला चोरी नहीं हुआ है, उसे केवल बदला गया है।“

इसके बाद हमने सिविल लाईन्स क्षेत्र के सी.ओ अरवींद कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “पुलिस ने इस दावे के खंडन किया है। यह दावा गलत है। पूतले से भाले की चोरी नहीं हुई है। हमने जब इस बात की जाँच की तो एम.डी.ए ने हमें बताया कि नीरज चोपड़ा के पूतले पर पहले प्लास्टिक का भाला लगा हुआ था। जब लोगों ने सुझाव दिया कि प्लास्टिक का हटाकर पूतले पर असली भाला लगाया जाये तो एम.डी.ए ने पहले लगा भाला हटाकर असली भाला लगाया। उस दौरान केवल अफवाह फैल गयी थी नीरज चोपड़ा के पूतले से भाला चोरी हो गया है।“

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। नीरज चोपड़ा के साथ लगे भाले की चोरी नहीं हुई है। वह केवल अफवाह थी।

Avatar

Title:क्या मेरठ में बने नीरज चोपड़ा के पूतले से भाला चोरी हो गया है? जानिये सच...

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False