यह खबर गलत है। यूपी के मदरसों में साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को ही देने का निर्णय लिया गया है। रविवार की छुट्टी का सिर्फ सुझाव दिया गया था।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड ने मदरसों की वर्ष 2023 की अवकाश तालिका जारी की है। इसको लेकर एक खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें बताया जा रहा है कि यूपी के मदरसों की हाल ही में जारी हुई अवकाश तालिका में साप्ताहिक छुट्टी रविवार को देने का तय हुआ है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव, अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगी छुट्टी।“ (शब्दश:)

इस खबर को कई बड़े- बड़े मीडिया हाउस ने प्रसारित की है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस खबर की जाँच करने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 24 दिसंबर को प्रकाशित आज तक की खबर मिली। उसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षक परिषद ने वर्ष 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। और उसके मुताबिक साप्ताहिक अवकाश यानी की साप्ताहिक छुट्टी जुम्मे के दिन यानी की शुक्रवार के दिन ही होगी।
आपको बता दें कि रविवार को छुट्टी का दावा इसलिये सच माना जा रहा है क्योंकि 21 दिसंबर को जब मदरसा बोर्ड की बैठक हुई थी, तब रविवार को साप्ताहिक छुट्टी देने का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक में इसको मिलाकर 19 प्रस्ताव रखे गये थे।
इस बारें में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने भी 24 दिसंबर को ट्वीट कर बताया है कि रविवार को छुट्टी देने का सिर्फ प्रस्ताव रखा गया था, ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था। उन्होंने यह भी लिखा है कि गलत खबर का वे स्पष्टिकरण दे रहे है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने मदरसा बोर्ड की वेबसाइट को खंगाला। उसमें हमने वर्ष 2023 के अवकाश तालिका की कॉपी प्रकाशित की हुई देखी। इसमें पूरे साल की छुट्टियों की सूची दी गयी है। सूची के नीचे दी गयी सूचना में साफ तौर पर लिखा है कि मदरसों को साप्ताहिक छुट्टी जुम्मे के दिन याने की शुक्रवार के दिन दी जायेगी। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही खबर गलत है। हाल ही में जारी किये गये यूपी के मदरसों के अवकाश तालिका में साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार की ही निश्चित की गयी है। रविवार की छुट्टी का सिर्फ सुझाव दिया गया था।

Title:क्या उत्तर प्रदेश में मदरसों में अब से रविवार की छुट्टी होगी?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
