
तेज़ी से साझा होने वाली एक फेसबुक पोस्ट मे यह दावा किया जा रहा है कि ‘किंगफ़िशर ने नया इंस्टेंट बियर मिक्स बनाया है |’ दावे के अनुसार इंस्टेंट बियर मिक्स के पाउडर को सिर्फ़ ठन्डे पानी मे मिलाने से ही तैयार होगी असली बियर | विज्ञापन के अनुसार, बियर को पहले मिक्स कर फिर अलग किया गया है | यह पाऊच जोड़ी मे आता है जिसमे से एक पाऊच मे सूखा बियर पाउडर है और दूसरा पाऊच मे कार्बोनेशन पाउडर है | इन दोनों पाउडर को ठन्डे पानी मे मिलाने से असली बियर बनेगा | यह आविष्कार बियर रखने की समस्या के समाधान के लिए किया गया है | कितनी सच्चाई है इस बात में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत यूनाइटेड ब्रिवेरी के आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर की | वेबसाइट मे हमें यूनाइटेड ब्रिवेरी द्वारा उत्पादन होने वाले सारे ब्रांड्स का वर्णन मिला | जिसमे किंगफ़िशर के ज़्यादातर उत्पाद है और एक पॉवर ब्रांड है | मगर कहीं भी हमें ‘इंस्टेंट बियर मिक्स’ का उल्लेख नहीं है |
इसके बाद हमने गूगल पर इस बात की छानबीन की जिससे हमें किंगफ़िशर द्वारा ३ अप्रैल २०१९ का एक विडियो मिला |
इसके बाद हमने यूनाइटेड ब्रिवेरी के एक मैनेजर से बात की और उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि यह विज्ञापन ‘April Fool’ के अवसर पर मज़ाक के तौर पर बनाया था | जैसे पिछले साल भी ‘April Fool’s Day’ के लिए किंगफ़िशर का फिटनेस बैंड का विज्ञापन बनाया गया था |
किंगफ़िशर द्वारा इन विडियो से यह साफ़ पता चलता है कि किंगफ़िशर ने यह विज्ञापन ‘April Fool’ के अवसर पर मजाक करने के लिए बनाया था | मगर लोगों को यह सच लगने लगा और बड़े ही तेज़ी से यह विज्ञापन साझा होने लगा |
निष्कर्ष : ग़लत
उपरोक्त विडियो मे किया गया दावा ग़लत है | यह विज्ञापन केवल अप्रैल फूल बनाने के लिए बनाया गया है | वास्तविकता में यूनाइटेड ब्रिवेरी द्वारा ऐसा कोई भी उत्पाद नहीं बनाया गया है और ना ही इस प्रमोशनल विडीओ को किसी तरीक़े के डिसकलमेर के साथ प्रस्तुत किया है जिसमें ये स्पष्ट हो सके कि ये एक मज़ाक़ के तहत प्रस्तुत किया जा रहा है |

Title:क्या सच मे किंगफ़िशर ने इंस्टेंट बियर मिक्स बनाया ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
