पीएम मोदी की सोने की मूर्ति को सऊदी अरब में नहीं बनाया गया है बल्कि इसे सूरत के एक व्यापारी बसंत बोहरा की टीम ने बनाया है जो भारत में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चमचमाती सुनहरी रंग की मूर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी की ये सोने की मूर्ति सऊदी अरब में लगवाई गई है। इससे पता लगता है कि मुस्लिम देशों में भी लोग उन्हें कितना मानते हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- लोगो की मोम से मुर्तिया बनती है लेकिन सउदी अरब मुस्लिम देश में मोदी की सोने की मूर्ति बनाकर लगवा दी। और यहां के देशद्रोही लोगों को मिर्ची लग रही है।* *हर हर महादेव।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें एक जगह ‘Veli Belly’ लिखा नज़र आया। हंमने गूगल पर Veli Belly लिख कर सर्च किया।

परिणाम में हमें ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर 20 जनवरी 2023 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत के एक ज्वैलर्स ने 156 ग्राम की पीएम नरेंद्र मोदी की सोने की एक प्रतिमा बनाई। इसे बनाने वाले सूरत के एक व्यापारी बसंत बोहरा हैं।
जो पिछले 20 सालों से ‘वेली बेली’ ब्रांड की ‘राधिका चेन्स’ नाम की कंपनी चला रहे हैं। मूर्ति की लंबाई 4.5 इंच है और चौड़ाई 3 इंच है और ये 18 कैरेट सोने की बनी है।

जांच में आगे हमें एबीपी न्यूज’ पर 21 जनवरी, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार, बसंत बोहरा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत की खुशी में यह मूर्ति बनाई। रिपोर्ट में बताया गया कि पीएम की मूर्ति को बनाने में करीब दो दर्जन लोगों की एक टीम तीन महीने तक लगी थी।
21 जनवरी 2023 को एएनआई न्यूज़ में प्रकाशित खबर के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए, सूरत शहर की एक आभूषण निर्माण कंपनी ने एक सोने की मूर्ति बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगुवाई में चूंकि बीजेपी ने 182 में से 156 सीटें जीतीं, इसलिए मूर्ति का वजन 156 ग्राम रखा गया।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। पीएम मोदी की ये सोने की मूर्ति सऊदी अरब में नहीं लगवाई गई है। ये मूर्ति वर्तमान में गुजरात के सूरत में है, न कि सऊदी अरब में। इसे सूरत के एक व्यापारी बसंत बोहरा की टीम ने बनाया है।

Title:पीएम मोदी की सोने की मूर्ति क्या वाकई में सऊदी अरब ने बनवाई है ? नहीं ये दावा फ़र्ज़ी है…
Written By: Saritadevi SamalResult: False
