
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को अनदेखा कर दिया। जो बाइडेन पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए आगे आए, लेकिन उन्होंने उनसे हाथ नहीं मिलाया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बाईडेन से हाथ न मिलाकर मोदी जी ने अमेरिका को उसकी औकात दिखा दी, हमारे चुनावों में दखल अंदाजी का नतीज़ा तो औकात दिखादी दुनिया के सामने…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें जी-7 शिखर सम्मेलन के यूट्यूब चैनल ‘G7 Italy 2024’ पर मिला। 14 जून 2024 को अपलोड इस वीडियो के 21 मिनट पर वायरल वीडियो के क्लिप को देखा जा सकता है।
प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जी-7 शिखर सम्मेलन का है। जिसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी इटली पहुंचे थे।
चैनल में प्रकाशित वीडियो को देखने पर स्पष्ट होता है कि पीएम मोदी के साथ नजर आ रहा शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नहीं, बल्कि ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का एक स्टाफ है। जो कि पीएम मोदी से हाथ नहीं मिला रहा है, बल्कि उन्हें रास्ता बता रहा है।
यह व्यक्ति सभी गेस्ट को गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें आयोजन स्थल की ओर ले जाते हैं। इसके बाद इटली की प्रधानमंत्री और जॉर्जिया मेलोनी सभी गेस्ट का स्वागत करती नजर आती हैं।
आगे जांच में हमें इस कार्यक्रम से जुड़ी अन्य मीडिया रिपोर्ट भी मिली । पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम का वीडियो मौजूद है । इस वीडियो में पीएम मोदी को अन्य देश के नेताओं से मिलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में 1 मिनट 39 सेकंड पर पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। निम्न में पूरी खबर देखें।
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने एक्स अकांउट पर जो बाइडन से मिलने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इससे ये स्पष्ट होता है कि शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और जो बाइडन ने एक दूसरे से मुलाकात की थी और हाथ भी मिलाया था।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पीएम मोदी के साथ नजर आ रहा शख्स जो बाइडेन नहीं, बल्कि ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का स्टाफ मेंबर था, जो कि पीएम मोदी को रास्ता दिखा रहा था। वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:पीएम मोदी के जो बाइडेन को नजरअंदाज करने का दावा झूठा है, वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति स्टाफ मेंबर है….
Written By: Sarita SamalResult: Misleading
