ये तस्वीर अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर का नहीं बल्कि 2020 में जम्मू और कश्मीर से है।

भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार, 16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के बाद कई मीडिया आर्गेनाइजेशन और सोशल मीडिया यूजर ने एक क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर के तस्वीर को साझा करते हुए दावा कर रहे है की ये तस्वीर अरुणाचल प्रदेश में हालही में क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर की है।
समाचार संगठनों जैसे न्यूज़बाइट, अमर उजाला, ज़ी बिज़नस और पंजाब केसरी ने इस तस्वीर को अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटना के खबर के साथ शेयर किया है।
वायरल तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि “दुख:द समाचार, अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में आर्मी हेलिकॉप्टर “चीता” के क्रैश होने की खबर। सर्च ऑपरेशन जारी।”

अनुसन्धान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम में हमें ये तस्वीर 3 फरवरी 2020 को हिंदुस्तान टाइम्स के न्यूज़ रिपोर्ट में प्रकाशित मिली। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि भारतीय सेना का चेतक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 3 फरवरी 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” इस तस्वीर की क्रेडिट “PTI” को दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर, उधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान पर, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में दोनों पायलट बच गए थे और सुरक्षित हैं। आगे हमने इस तस्वीर को पीटीआई के आर्काइव में ढूँढा, जहाँ हमें इस दुर्घटना की दो तस्वीरें मिली। तस्वीरों के कैप्शन में बताया गया है की ये तस्वीर फरवरी 2020 में जम्मू और कश्मीर में चेतक हेलिकॉप्टर की दुर्घटना की है।

अरुणाचल प्रदेश में क्या हुआ?
16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और हेलीकॉप्टर में पायलट और सह-पायलट मेजर जयंत ए दुर्घटना में मारे गए। सेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। मंडला में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला था।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गलत सन्दर्भ में फैलाते हुए पाया है। वायरल तस्वीर अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर की दुर्घटना की नहीं है बल्कि ये 2020 में जम्मू और कश्मीर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना की है।

Title:2020 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना के तस्वीर को अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना के नाम से वायरल।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Missing Context
