वायरल तस्वीर पश्चिम बंगाल के तीसरी कक्षा के गणित के किताब का नहीं है बल्कि ये बांग्लादेश के मदरसा में सिखाये गये पहली कक्षा के गणित की किताब का है|

सोशल मीडिया पर गणित के किताब की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है ये किताब पश्चिम बंगाल के तीसरी कक्षा के गणित का सवाल है जहाँ बच्चों को कट्टरतावादी और हिंसावादी सोच सिखाई जा रही है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “पश्चिम बंगाल में तीसरी कक्षा का गणित के सवाल;23) एक “मुजाहिद” (धर्मयोद्धा) जिहाद के मैदान में पहले दिन 25 लोगों को, दूसरे दिन 19 लोगों को, तीसरे दिन 12 शत्रु लोगों को मारता है। वो कुल कितने “शत्रु” (काफिर)लोगों को मारता है?”

अनुसंधान से पता चलता है कि….
जाँच की शुरुवात हमने पश्चिम बंगाल के आधिकारिक स्कूल एडूकेशन डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर जाकर तीसरी कक्षा की गणित की किताब ढूँढने से की। परिणाम से हमें पता चला कि पश्चिम बंगाल के तीसरी कक्षा के गणित की किताब का नाम “आमार गोणित” है। इस किताब में पेज “23” को आप नीचे देख सकते है। वायरल तस्वीर में दिख रही पेज और बंगाल के सरकारी गणित की किताब का पेज “23” अलग है।

आगे हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके परिणाम से हमें ये तस्वीर एक फेसबुक यूजर द्वारा अपलोड किया हुआ पाया। इस तस्वीर को 10 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि “आदर्श मुस्लिम गणीत शिक्षा पहली श्रेणी के बच्चों के लिए, पेज 23।” इस पोस्ट में वायरल तस्वीर और उस किताब का कवर दोनों दिखाया गया है। इस किताब का नाम “आदर्श मुस्लिम गणीत शिक्षा, पहली श्रेणी”।
जाँच में आगे बढ़ते हुए हमने इस किताब को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें ये किताब किताबघर के ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे आप नीचे देख सकते है जिसके अनुसार ये किताब सिर्फ बांग्लादेश के ढाका में मिलती है। ये किताब बांग्लादेश के मदरसा में पढ़ाया जाता है जिनके पब्लिकेशन ग्रुप का नाम- क़व्मी मदरसा पब्लिकेशन: ढाका है।

आप वायरल तस्वीर के कोने में इस किताब का नाम देख सकते है जिससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर असल में “आदर्श मुस्लिम गणीत शिक्षा” नामक किताब का हिस्सा है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है| वायरल तस्वीर पश्चिम बंगाल के तीसरी कक्षा के गणित के किताब का नहीं है बल्कि ये बांग्लादेश के मदरसा में सिखाये गये पहली कक्षा के गणित की किताब का है|

Title:बांग्लादेश के मदरसे की गणित की किताब को पश्चिम बंगाल के नाम से साझा किया गया|
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
