यह तस्वीर गुजरात के वलसाड की नहीं है। यह सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स हॉटेल के रूफटॉफ की तस्वीर है।

एक आलिशान हॉटेल की तस्वीर शेअर युजर्स दावा रहे है कि वो गुजरात के वलसाड में स्थित एक हॉटेल है। इस तस्वीर को साझा कर यूज़र्स गुजरात के विकास की बात कर रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “ये तस्वीर अमेरिका, दुबई या लंदन नही, बल्कि गुजरात के वलसाड ज़िले के एक होटल से अपलोड की गई है। विकास बोलता है।“

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही तस्वीर Architecture& Design नामक एक वैरिफाइड 26 अगस्त 2019 को पोस्ट की हुई मिली। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स हॉटेल की तस्वीर है।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में ऐसी ही तस्वीर मरीना बे सैंड्स हॉटेल के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।

जाँच के दौरान हमें यही तस्वीर Hotel.com के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली।

हमने सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स हॉटेल को गूगल अर्थ पर भी देखा। आप उसकी तस्वीर को नीचे देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि यह तस्वीर सिंगापुर में स्थित हॉटेल की है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह गुजरात के वलसाड में स्थित किसी हॉटेल की तस्वीर नहीं है, सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स हॉटेल की है।

Title:सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स हॉटेल की तस्वीर को गुजरात के वलसाड का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
