क्या विज्ञापन के ज़रिय़े भाजपा सांसद रवि किशन उत्तर प्रदेश में हो रहे बिजली कटौती की निंदा कर रहे है?

False Political

इस तस्वीर में दिख रहा होर्डिंग पुराना है और मध्य प्रदेश के इंदौर में लगाया गया था। उस समय रवि किशन सांसद नहीं थे।

देश के कई राज्यों में बिजली की कटौती के चलते एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें आप रास्ते पर लगे एक होर्डिंग की तस्वीर देख सकते है। उसमें उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर के सांसद भाजपा नेता रवि किशन की तस्वीर है और वे हॉटस्टार कंपनी का विज्ञापन कर रहे है। 

उसमें लिखा है, “क्रिकेट देखना है, पर बिजली कटे बार-बार? तो फोन में डालो हॉटस्टार।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह होर्डिंग उत्तर प्रदेश में लगा हुआ है। और वहां के सांसद होने के बावजूद वे बिजली की कटौती को लेकर भाजपा सरकार की निंदा कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा है, “यूपी में आजकल इस होर्डिंग की बड़ी चर्चा है। रवि किशन बता रहा है कि यूपी में बिजली तो बहुत जाती है। ये गोरखपुर का सांसद है जहाँ से मुख्यमंत्री आते हैं। अच्छे दिन आ गये है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस तस्वीर पर दी गयी जानकारी को ध्यान में रखकर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें इस होर्डिंग की तस्वीर आई लव माय इंदौर नामक एक फेसबुक पेज पर 13 मई 2019 को शेयर किया हुआ मिली। इसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक यह होर्डिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में रामचंद्र नगर चौराहा, एयरपोर्ट रोड पर लगाया गया था। 

आप नीचे इस पोस्ट की तस्वीर को देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

फिर हमने इसमें दी गयी तस्वीर को गौर से देखा। हमने पाया कि होर्डिंग के नीचे “नगर पालिका निगम इन्दौर” लिखा हुआ है। इससे हमने अनुमान लगाया कि यह होर्डिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में लगी थी।

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 14 मई 2019 को भोपाल समाचार के वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। उसमें इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था। 

इसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में बिजली की कटौती के चलते हॉटस्टार कंपनी ने एक विज्ञापन लगाया है। उसमें लिखा है कि वर्ल्डकप देखना है और बिजली की कटौती की परेशानी से बचना है तो मोबाइल में हॉटस्टार एप डाउनलोड कर लें। उसमें बताया गया है कि यह होर्डिंग इंदौर के होलकर कॉलेज के पास लगा हुआ है।

आपको बता दें कि 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के परिणाम आये थे और उस दिन भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा की सीट जीती थी। 

इससे हम यह कह सकते है कि यह होर्डिंग रवि किशन के सांसद बनने से पहले लगायी गयी थी।

जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर 2018 से 20 मार्च 2020 तक कांग्रेस नेता कमल नाथ की सरकार थी। इससे हम यह भी कह सकते है कि रवि किशन ने भाजपा में होते हुये उनके ही पार्टी की निंदा नहीं की है।  

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह होर्डिंग उत्तर प्रदेश में नहीं बल्की मध्य प्रदेश के इंदौर में वर्ष 2019 में लगायी गयी थी। उस वक्त रवि किशन सांसद नहीं थे।

Avatar

Title:क्या विज्ञापन के ज़रिय़े भाजपा सांसद रवि किशन उत्तर प्रदेश में हो रहे बिजली कटौती की निंदा कर रहे है?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False