पीएम मोदी की इस तस्वीर को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है, जिस बाल्टी से वो भोजन परोस रहे थें वो बाल्टी खाली नहीं थी।

चुनावी दौरे के दौरान पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में बिहार के अलग - अलग जगहों का दौरा किया था। इस दौरान वो बिहार की राजधानी पटना पहुचें थें, जहां पर उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक कर सेवादार के रूप में लंगर सेवा की। पीएम मोदी के श्री पटना साहिब गुरुद्वारे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए। इसी सन्दर्भ में पीएम मोदी की एक तस्वीर को इंटरनेट पर काफी वायरल देखा जा रहा है, जिसमें वो गुरूद्वारे में पंगत में बैठे लोगों को भोजन परोस रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी खाली बाल्टी से भोजन परोस रहे हैं। तस्वीर को इस कैप्शन के साथ देख सकते हैं ….

पिछले दस साल से येही हो रहा है। खाली बालटी मे खाली चम्मच डूबोकर खाली थाल मे परोसने की फोटूजेनिक नौटंकी !!

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च से खोजना शुरू किया, परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित मिली। जिनमें पीएम मोदी के पटना साहिब गुरुद्वारा के दौरे से जुड़ी ख़बरें मौजूद थी। 13 मई 2024 को सीएनबीसी टीवी 18 की वेबसाइट पर पीएम की उसी दौरे सम्बंधित खबरों के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की गई है।जबकि रिपोर्ट में लिखा है , प्रधानमंत्री ने श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन करने के तुरंत बाद एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रार्थना की। इस पवित्र स्थान की दिव्यता, शांति और समृद्ध इतिहास का अनुभव करके वास्तव में धन्य महसूस किया। इस गुरुद्वारे का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से गहरा संबंध है। हमारी सरकार को उनके 350वें प्रकाश उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का गौरव प्राप्त हुआ। सिख गुरुओं की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहें।“ इसी के बाद आगे हमने वायरल तस्वीर से मिलती हुई एक तस्वीर को देखा।

कैप्शन यह था, "प्रसाद ने कहा, "मोदी जी ने गुरुद्वारे में खाना पकाया, रोटियां पकाईं और अपने हाथों से लोगों को सामुदायिक रसोई (लंगर) परोसा।" (फोटो: नरेंद्र मोदी/एक्स) ।"

आर्काइव

पीएम मोदी के पटना साहिब गुरूद्वारे से जुड़ी खबर और कुछ तस्वीरें हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर साझा की हुई मिली। इसमें हम गैलरी में वायरल तस्वीर को देख सकते हैं।साथ ही यह जानकारी भी कि पीएम मोदी ने पटना साहिब का दौरा किया था। वहां उन्होंने प्रार्थना करने के बाद पंगत में बैठे लोगों को भोजन परोसा। पगड़ी पहने पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में खुद बाल्टी से लंगर परोसा था।

आर्काइव

अब हमने पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल को स्कैन किया जिसमें हमें उनके पटना साहिब के दौरे से सम्बंधित एक वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। पीएम ने वीडियो के साथ ट्वीट किया है कि, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की एक बहुत ही विशेष यात्रा...श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से निकटता से जुड़े स्थान पर, उनके द्वारा प्रयुक्त शास्त्रों के दर्शन का सम्मान मिला। चौर साहब की सेवा भी की, लंगर रसोई में जाकर कराह प्रसाद ग्रहण किया। हमने वीडियो के हर एक एंगल को बड़े ध्यान से देखा। हमने यह पाया कि पीएम के हाथ में जो बाल्टी वाली तस्वीर वायरल की गई है उसमें से वो खीर पंगत में बैठे लोगों को परोस रहे हैं। वीडियो में हम 1 मिनट 56 सेकंड के मार्क पर पीएम मोदी को बाल्टी से खीर निकालते हुए देख सकते है। फिर आगे 2 मिनट 2 सेकंड के मार्क पर यही दृश्य दिखाई देते हैं।

आर्काइव

पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस दौरे का वीडियो अपलोड है। 13 मई को यूट्यूब चैनल पर इस दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी। इसमें 5 मिनट पर वायरल तस्वीर वाले फ्रेम को देखा जा सकता है।

एएनआई के एक्स हैंडल पर भी इस दौरे के वीडियो को देखा जा सकता है। इसमें भी पीएम को पंगत में बैठे लोगों को खीर परोसते देखा जा सकता है।

आर्काइव

अंत में हमने वायरल तस्वीर और हमें मिले वीडियो से ली गई तस्वीर को लेकर अंतर स्पष्ट किया। जिससे यह साफ़ होता है कि पीएम मोदी के हाथ में जो बाल्टी थी वो असल में खाली नहीं थी।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। पीएम मोदी जिस बाल्टी से लंगर में बैठे लोगों को भोजन परोस रहे थें वो खाली नहीं थी।

Avatar

Title:पटना साहिब गुरूद्वारे में पीएम के खाली बाल्टी से लंगर परोसने का गलत दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered