वायरल तस्वीर एडिटेड है, जबकि मूल तस्वीर में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह की तस्वीर छपी है।

मणिपुर में मैतेई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच झड़प 3 मई, 2023 को शुरू हुईं, जिसके बाद 19 जुलाई को एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें मणिपुर में पुरुषों की भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न अवस्था में परेड और यौन उत्पीड़न किया गया था। इस भयावह फुटेज ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिससे इस क्षेत्र में चल रहे जातीय संघर्ष के बीच बढ़ती हिंसा और मानवाधिकारों के उल्लंघन पर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परेशान करने वाले वीडियो की निंदा की। उन्होंने इस घटना को "किसी भी सभ्यता के लिए शर्मनाक" बताते हुए राष्ट्र को आश्वासन दिया कि "किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ़ नहीं किया जाएगा।”

बहरहाल मणिपुर में हिंसा जारी है। और इस बीच एक वायरल तस्वीर में हम इंडिया टुडे पत्रिका का कवर देख सकते है जिसपर पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसका शीर्षक है - "मणिपुर: शर्मनाक भूल। अयोग्य राज्य नेतृत्व और केंद्र की देरी से कार्रवाई ने राज्य में तबाही मचाई। अब क्या कर सकते है"।

इस तस्वीर को हमें फैक्ट क्रेसेंडो के WhatsApp नंबर 9049053770 पर जाँच के लिए भेजा गया। तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि इंडिया टुडे ने मणिपुर हिंसा के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

वायरल पूरी तस्वीर को आप नीचे देख सकते है।

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें इस मैगज़ीन का कवर इंडिया टुडे के ट्विटर अकाउंट पर मिला। इस कवर को देखने पर हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर असल में एडिटेड है। ओरिजिनल तस्वीर में नरेन्द्र मोदी की शक्ल नहीं बल्कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह की तस्वीर है।

इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि “कैसे एक अयोग्य मुख्यमंत्री और देरी से की गई कार्रवाई ने राज्य में तबाही मचाई और अब क्या करने की जरूरत है।”

नीचे आप वायरल तस्वीर और मेग्स्टर पर उपलब्ध इंडिया टुडे के मैगज़ीन का ओरिजिनल कवर के बीच कि तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है।

वायरल तस्वीर कैसे वायरल हुआ?

हमने पाया कि ओरिजिनल तस्वीर को ट्वीट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने सवाल लिखा था कि “क्या इंडिया टुडे नरेन्द्र मोदी की तस्वीर डालने से डरते है?” इस ट्वीट को रिप्लाई देते हुए एक दुसरे यूजर ने तस्वीर को एडिट कर पीएम मोदी की तस्वीर जोड़कर लिखा है कि “लो आपका प्रॉब्लम सॉल्व कर दिया।” इस ट्वीट में इस यूजर ने इंडिया टुडे को भी टैग किया है।

https://twitter.com/Shayarcasm/status/1685709925497102336

आर्काइव लिंकआर्काइव लिंक

एडिट की हुई तस्वीर को सोशल मीडिया पर यूजर आगे फॉरवर्ड करते हुए दावा कर रहे है कि इंडिया टुडे ने मणिपुर हिंसा के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। इंडिया टुडे ने पीएम नरेन्द्र मोदी को मणिपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। वायरल तस्वीर एडिटेड है और मूल तस्वीर में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह की तस्वीर छापी गयी है।

Avatar

Title:इंडिया टुडे की कवर पेज़ पर मणिपुर हिंसा मामले में छपी मोदी की तस्वीर एडिटेड व फ़र्ज़ी है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: Altered