जेई आमिर खान के लापता होने की अफवाह में वीडियो वायरल हुआ है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुष्टि किया कि कोई भी रेलवे कर्मचारी फरार नहीं है और जांच में सहयोग कर रहे है। स्टेशन मास्टर मोहम्मद शरीफ के नाम से वायरल हो रही तस्वीर लगभग 19 वर्ष पुरानी है जिसका हालिया ट्रेन दुर्घटना से सम्बन्ध नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें जमिन पर पड़े एक शख्स की नग्न अवस्था में बेरहमी से पिटाई की गयी है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हुए ओडिशा ट्रेन हादसे के मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफ को नग्न अवस्था में पीटा जा रहा है।

इसके अलवा वायरल वीडियो में एक तस्वीर भी मौजूद है। और दावा किया जा रहा है कि ये वहीं स्टेशन मास्टर मोहम्मद शरीफ है जो फरार हो गया था और उसे सीबीआई अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के एक मदरसे से पकड़ा और ये सलूक किया।

वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स बीजेपी सरकार की तारीफ कर कह रहे है कि ये ये ताकत सिर्फ मोदी सरकार में ही हो सकती है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- बालासोर ट्रेन हादसे का मुख्य आरोपी कांग्रेसी मौ० शरीफ स्टेशन मास्टर पश्चिम बंगाल में मदरसे में छिपा था चढ़ा CBI के हत्थे CBI ED स्थानीय पुलिस सभी बारी-बारी से पुछताछ करेगी.. प्रशासनिक शक्ति केवल भाजपा ही विकल्प है।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पहला दावा-

पड़ताल की शुरुआत में हमने Invid की मदद से वायरल वीडियो को तस्वीरों में तोड़ा। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें Reddit. कॉम पर प्रकाशित मिला। वीडियो को दो साल पहले यानी 2022 को अपलोड किया गया है।

जिसके मुताबिक वीडियो मेक्सिको का है। मेक्सिको में एक लुटेरे के साथ यह सलूक किया जा रहा है।

गोरसेन्टर. कॉम नाम के एक पेज पर भी वायरल वीडियो को 6 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था। प्रकाशित पोस्ट में वीडियो को मेक्सिको का बताया गया है। इसके अलवा इस वीडियो को अलाइवगोर नामके पेज पर भी देखा जा सकता है।

मिली जानकारी से ये स्पष्ट होता है कि वीडियो दो साल पुराना है और मेक्सिको का है। जब की ओडिशा ट्रेन हादसा 2 जून 2023 को हुआ था।

इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो का ओडिशा ट्रेन हादसे से कोई संबंध नहीं है।

दूसरा दावा- वायरल वीडियो में दिख रहा स्टेशन मास्टर कोन है?

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें विकास चंदर नाम के फोटोग्राफर की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर मिली। विवरण के अनुसार, यह तस्वीर 6 मार्च 2004 को बोर्रा गुहलू स्टेशन पर ली गई थी। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "हम स्टेशन वापस चले गए और स्टेशन मास्टर के साथ नाश्ता किया...।

जाहिर है, वायरल तस्वीर लगभग 19 वर्ष पुराना और हालिया ट्रेन दुर्घटना से असंबंधित है।

दक्षिण पूर्व रेलवे सीपीआरओ का स्पष्टीकरण-

आगे की जांच में हमें एक ट्वीट मिला जिसमें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुष्टि किया है कि कोई भी रेलवे कर्मचारी फरार नहीं है और जांच में सहयोग कर रहे है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनागा का स्टाफ कर्मचारी फरार और मिसिंग है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ के लिए जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश हो रहा है। कोई भी कर्मचारी गायब या फरार नहीं है। इसको लेकर मीडिया में आई खबरें भ्रामक हैं।

स्पष्टीकरण के लिए हमने दक्षिण पूर्व रेलवे डिवीजन के (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने हमसे बात कर वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा, बहनागा स्टेशन पर शरीफ अली नाम का कोई कर्मचारी या स्टेशन मास्टर तैनात नहीं है। एसबी मोहंती स्टेशन मास्टर हैं। उन्होंने दुर्घटना के बाद एसबी मोहंती के मौके से भागने के दावे का भी खंडन किया। उन्होंने कहा, एसबी मोहंती दुर्घटनास्थल पर मौजूद थे और बचाव अभियान में सक्रिय रूप से शामिल थे।

साथ ही उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि कोई भी रेलवे कर्मचारी फरार नहीं है और जांच में सहयोग कर रहे है।

जेई आमिर खान के लापता होने की उड़ी थी अफवाह-

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद मामले की जांच कर रही सीबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। बताया गया था कि इसके बाद जेई से सीबीआई का संपर्क नहीं हो पा रहा था। उसके घर पर ताला लगा मिला था। इसी के बाद अफवाह उड़ गई कि सीबीआई ने जेई का घर सील कर दिया है। इसी को लेकर रेलवे की ओर से भ्रामक खबरों का खंडन किया गया है।

रेलवे ने साफ किया है कि अमीर खान लापता नहीं है। इस मामले की दो डिपार्टमेंट- सीबीआई और कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी जांच कर रहे हैं। पूछताछ के लिए अमीर खान को दोनों जगह जाना पड़ता है। इस कारण उनका क्वार्टर खाली था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है। सीबीआई अधिकारी स्टेशन मास्टर की पिटाई करने के दावे से वायरल वीडियो दो साल पुराना है। इसके अलवा मोहम्मद शरीफ नाम के कोई भी स्टेशन मास्टर हादसे में शामिल नहीं है। साथ ही स्टेशन मास्टर मोहम्मद शरीफ के नाम से वायरल हो रहा तस्वीर लगभग 19 वर्ष पुराना है। वीडियो और तस्वीर हालिया ट्रेन दुर्घटना से असंबंधित है।

Avatar

Title:क्या सीबीआई अधिकारी ओडिशा ट्रेन हादसे के आरोपियों को बेरहमी से पीट रहे हैं? वीडियो दो साल पुराना है…

Written By: Sarita Samal

Result: False