2021 के ओशनगेट एक्सपीडिशन के वीडियो को हाल ही में टाइटन सबमर्सिबल के आखिरी क्षण का बता कर वायरल किया जा रहा है|

कभी न डूबने वाले जहाज़ टाइटैनिक को डूबे करीब 100 साल से ज्यादा का वक़्त हो गया। जिसके मलबे को समुद्र में मीलों नीचे देखने गए अरबपतियों के रोमांच के सफर का भी बेहद दर्दनाक अंत हुआ। लगभग एक हफ्ते पहले टाइटन पनडुब्बी के रोमांच का सफर शुरू हुआ था जो पहले लापता हुआ और बाद में इसके मलबे को ढूंढ कर सभी यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला कि विनाशकारी अंतःस्फोट में पनडुब्बी तबाह हो गई थी। जिसके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से साझा किये गए। इसी को जोड़ कर टाइटन सबमर्सिबल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है की ये उसके नष्ट होने के पहले उसके आखिरी क्षणों का है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “लास्ट वीडियो टाइटन सबमरीन का आखरी वीडियो| लास्ट वीडियो उन लोगों का जो आखरी सफर कर रहे थे टाइटन पनडुब्बी का ऐसे हुआ ब्लास्ट|”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने वायरल वीडियो को जब देखा तो उसमें हमें एक महिला भी दिखाई दी थी। जबकि असल में हालिया दुर्घटना में जो पांच लोग मारे गए थे उनमें कोई महिला नहीं थी। जो पांच लोग हाल की दुर्घटना में मारे गए थे उनमें ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश, एक ब्रिटिश बिज़नेस मैन हामिश हार्डिंग, पूर्व फ्रांसीसी नौसेना गोताखोर पॉल-हेनरी नार्जियोलेट, ब्रिटिश-पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके 19 साल के बेटे सुलेमान दाऊद शामिल थे।

इसलिए हमने गूगल पर कीवर्ड से सम्बंधित वीडियो के बारे में खोज शुरू की जो हमें यूट्यूब तक ले गया। यहां दो हफ्ते पहले CBS न्यूज़ की तरफ से एक वीडियो साझा किया हुआ मिला। जिसमें हमें यह पता चला कि यह वीडियो एक साक्षात्कार का है। जिसमें एक शख्स का इंटरव्यू दिखाया गया है। जो टाइटन के पूर्व यात्री रह चुके आरोन न्यूमैन के एक साक्षात्कार का था। जो टाइटैनिक देखने के लिए 2021 के अभियान में शामिल हुए थें। आगे बढ़ते हुए लगभग 45 सेकंड बाद हमें वहीं वीडियो मिला जो वायरल वीडियो से मेल खाती है। दूसरी तरफ वीडियो के ऊपरी बाएँ कोने पर लिखा था "एरोन न्यूमैन 2021 के सौजन्य से " इससे हम इतना समझ चुके थे की वायरल वीडियो असल में साल 2021 का है।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो की तुलना की। मूल वीडियो में CBS न्यूज़ का लोगो दिखाई देता है। तुलनात्मक वीडियो को निम्न में क्लिक कर देखें।

आरोन न्यूमैन के टाइटन की यात्रा से जुड़े और इंटरव्यू वाले वीडियो हमें फॉक्स न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर दो हफ्ते पहले अपलोड किये हुए मिले हैं। जो हाल ही में टाइटन की दुर्घटना के समय का है।

वायरल वीडियो दिख रहे बाकी लोग हाल की घटना के नहीं थें इसलिए हमने और पड़ताल की। जहां हमें 2021 में हुए अभियान से जुड़ी डेलीमेल का एक समाचार लेख मिला। लेख अभियान के सभी मिशन विशेषज्ञों की एक तस्वीर को दिखाता है। साथ ही रिपोर्ट पढ़ने पर पता चलता है कि इस मिशन पर सीईओ स्टॉकटन रश, आरोन न्यूमैन, डेविड रॉड ,डॉग जैक्सन और एक महिला ब्रिजेट बक्सटन दल में शामिल थीं। इस रिपोर्ट में अभियान की और तस्वीरें है साथ ही वीडियो भी।

इससे हम स्पष्ट हुए कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जांच से यह पता चलता है कि टाइटन सबमर्सिबल के फटने से पहले के अंदर का आखिरी वीडियो दिखाने का दावा करने वाला वायरल पोस्ट गलत सन्दर्भ से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:क्या ये वीडियो वास्तव में टाइटन सबमर्सिबल के नष्ट होने के पहले का आखिरी वीडियो है ?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False