
२४ मार्च २०१९ को रक्षा मंत्री यादव नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “भाजपा अपनी औकात पे आ चुकी है नोट लो वोट दो के सिद्धान्त पर !!” विडियो में हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आम जनता को पैसे देते हुए देख सकते है | विडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ भाजपा को मतदान करने के लिए मतदाताओं को पैसे देकर उनका वोट खरीद रहे है | यह विडियो फेसबुक पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस विडियो को लगभग १८००० प्रतिक्रियाएं मिल चुकी है | इस विडियो के ३ लाख १७००० व्यूज भी प्राप्त किया है |
क्या वास्तव में चुनाव २०१९ में वोट प्राप्त करने के लिए योगी आदित्यनाथ मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीद रहे है? क्या है इस विडियो का सच? आइए जानते है |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुवात हमने इस विडियो का स्क्रीनशॉट लेकर यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें एक मिलता जुलता तस्वीर मिला जिसके साथ कुछ कीवर्ड्स और एक लिंक साझा किया गया है | लिंक पर क्लिक करने से हम एक दूसरी ही वेबसाइट की खबर पर पहुँचते है |
इसके पश्चात हमने यांडेक्स में दिए गए की वर्ड्स को लेकर यू-ट्यूब पर इस विडियो को ढूँढा | यू-ट्यूब पर हमें विजय कुमार गौतम नामक एक यू-ट्यूब यूजर द्वारा प्रसारित विडियो मिला | यह विडियो २१ अप्रैल २०१२ को अपलोड किया गया था | वीडियो उस समय का है, जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे |
१ मिनट ११ सेकंड के विडियो में एक आदमी को एक सूची में लोगों के नाम पुकारते हुए और उन्हें पैसे सौंपते हुए देखा जा सकता है | विडियो में १३ सेकंड को हम उस आदमी को “फागुलाल” कहते हुए सुन सकते है | नाम पुकारने वाले व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “फागुलाल, क्या यह तुम्हारे भाई का नाम है? क्या तुम लोगों ने दो स्थानों पर बोया? ‘
इसके उत्तर में लाभार्थी कहता है, “हमने दो स्थानों पर एक ही चीज़ बोई थी |” इस बात पर योगी आदित्यनाथ कहते हैं, “उनके भाई को बुला दो |”
बातचीत से ऐसा लगता है कि वितरित किया जा रहा पैसा फसलों के नुकसान का मुआवजा है |
विजय कुमार गौतम के फेसबुक अकाउंट पर लिखा गया है कि वे फोटो जर्नलिस्ट है | ‘क्विंट’ने विजय कुमार गौतम से संपर्क किया, जहाँ गौतम ने स्पष्ट किया कि आदित्यनाथ का यह वीडियो वोटों के लिए लोगों को रिश्वत देने का नहीं है |
“अप्रैल २०१२ में, गोरखपुर में कई खेतों को जला दिया गया था | तब उस सीट से सांसद योगी आदित्यनाथ थे | जिन किसानों की फसल जल गई थी उनके लिए मौद्रिक सहायता देने के लिए योगी आदित्यनाथ आगे आए थे | उन्होंने प्रति परिवार को लगभग १०००-२००० रुपये खेत के आकार के अनुसार वितरित किए |” ऐसा गौतम ने द क्विंट को बताया |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो सात साल पुराना है और इसका अभी चल रहे लोकसभा चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है | वीडियो को अब आम चुनावों संभावित ‘कैश फॉर वोट्स’ घोटाले के आरोप के संदर्भ में भ्रमित रूप से साझा किया गया है |

Title:क्या योगी आदित्यनाथ पैसे देकर मतदाताओं को लुभा रहे थे?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False

Really sorry, now when I conform to the news or notice then I’ll share. Once again sorry.
Oh really I am sorry