यह तस्वीर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के भाई यशराज रौतेला की है, साआद बाजवा की नहीं।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसको लेकर लोगों ने काफी टिप्पणी की थी। इसी बीच उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि वे पाकिस्तानी जनरल साआद बाजवा के साथ खड़े है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“गृह मंत्री अमित शाह के बेटे “जय शाह” उन के दोस्त पाकिस्तानी जनरल क़मर बाज़वा के साहिबज़ादे “सआद बाज़वा” के साथ। दोनो देशो के बीच दोस्ती का खुबसुरत नजारा। अब भारत मे दोनो देश की मेच होने पर (शायद) पीच नही उखाडी जायेगी।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने इसको गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यही तस्वीर अंध्रम.कॉम नामक एक वेबसाइट पर 30 अगस्त को प्रकाशित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस तस्वीर में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला और उनके भाई यशराज रौतेला है। इसमें यह भी बताया गया है कि दुबई में हुई एशिया कप के भारत- पाकिस्तान की मैच की ये तस्वीर है। आप नीचे इस तस्वीर को देख सकते है।

इस वेबसाइट पर हमने जय शाह और यशराज रौतेला की एक और तस्वीर देखने को मिली। आप उसे भी नीचे देख सकते है।

इससे हमने अनुमान लगाया कि जय शाह के साथ दिख रहे शख्स यशराज रौतेला है।
फिर हमने आगे की जाँच की तो हमें AsliUrvashians नामक इंस्टाग्राम पेज पर यशराज और उर्वशी के वीडियो मिले जिसमें वे स्टेडियम में बैठ कर मैच देख रहे है। उनके साथ दी गयी जानकारी में भी यही लिखा है कि उर्वशी अपने भाई यशराज के साथ मैच देख रही है।
इसके बाद हमने यशराज रौतेला का इंस्टाग्राम अकाउंट देखा। उन्होंने 28 ऑगस्त को दुबई के स्टेडियम से उनकी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। आप नीचे देख सकते है।
इसमें आप देख सकते है कि यशराज ने वही कपड़े पहने हुये है जो वायरल तस्वीर में दिखायी दे रहे है।
आगे बढ़ते हुये बोलता हिंदुस्तान के वेबसाइट पर 29 अगस्त को प्रकाशित जानकारी में हमने पाया कि दुबई में हुआ भारत-पाकिस्तान की मैच देखने के लिये पाकिस्तानी जनरल बाजवा के बेटे साआद बाजवा भी मौजूद थे। उनकी तस्वीर आप नीचे देख सकते है।

आप देख सकते है कि वायरल तस्वीर में जय शाह के साथ पीली टी-शर्ट में जो शख्स है वे यशराज रौतेला है। और उपर दी गयी तस्वीर में हरे टी-शर्ट में जो शख्स है वे साआद बाजवा है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें जय शाह के साथ पाकिस्तानी जनरल कमर बाजवा के बेटे साआद बाजवा नहीं है। वे अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के भाई यशराज रौतेला है।

Title:क्या इस तस्वीर में जय शाह के साथ पाकिस्तानी जनरल कमर बाजवा के बेटे साआद बाजवा दिख रहे है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
