वायरल वीडियो अधूरा है। असल में वो पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा की आलोचना करते हुए कहा कि “पहले उन्होंने कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं, लेकिन अब भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है”।

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीड़ियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कन्नड़ में भाषण देते हुए नज़र आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस वीडियो में कह रहे हैं कि , मैं अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहता हूं”। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कर्नाटक सीएम पर निशाना साध रहे हैं और उन्हें मुस्लिम मुस्लिम समर्थक बता रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- खानग्रेसी चमचों, मुसलमानों के बैठक में कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में उन्हें मुस्लिम बनाये अब दो महत्वपूर्ण बात पढ़िए, पहला:-इस्लाम तो पुनर्जन्म में विश्वास ही नहीं रखता और दूसरी महत्वपूर्ण बात सिद्धारमैया जी को इसी जन्म में मुस्लिम बनने से दुनिया की कौन सी ताकत रोकती है ??
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें डेक्कन हेराल्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 10 मार्च 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मांड्या में 10 मार्च को सरकारी स्कीम के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था।
इसी दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने भाषण में जनता दल सेक्युलर और भाजपा गठबंधन को अपवित्र कहते हुए कहा कि “जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि वे भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे। एचडी देवगौड़ा ने भी एक बार कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं, लेकिन अब वे सांप्रदायिक पार्टी के साथ चले गए हैं”।
बता दें कि हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया है। जिस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ये भाषण कहा था।
जांच में आगे हमें ‘टीवी 9 कन्नड़’ आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मार्च 2024 को पोस्ट में एक खबर मिली। इस खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
यहां कैप्शन में दी गई जानकारी का अनुवाद है, ‘उन्होंने कहा था कि वो अगले जन्म में मुसलमान के रूप में जन्म लेना चाहते हैं। गौड़ा पर भड़के सिद्धू‘। इस कैप्शन से ही यह अंदाजा हो जाता है कि यहां सिद्धारमैया अपनी नहीं, किसी और की बात कर रहे थें।
जांच में हमें द हिंदू की वेबसाइट में भी प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एचडी देवगौड़ा की आलोचना करते हुए कहा कि “पहले उन्होंने कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं, लेकिन अब उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है”।
इससे ये स्पष्ट है कि सिद्धारमैया के अधूरे वीडियो के साथ फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सिद्धारमैया ने अगले जन्म में मुस्लिम पैदा होने की इच्छा नहीं जताई है। वायरल वीडियो अधूरा है। असल में वो पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा की आलोचना करते हुए कहा कि “पहले उन्होंने कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं, लेकिन अब भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है”।

Title:कर्नाटक सीएम अगले जन्म में मुस्लिम होने की इच्छा नहीं जताई, असल में वे पूर्व पीएम की आलोचना कर रहे थे …..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
