
लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई, और अब कांग्रेस आपको कहीं नहीं दिखेगी।
वायरल वीडिय़ो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस खत्म होने को लेकर बयान दिया है। यूजर्स तंज कसते हुए पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ लिखा है- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस का अंतीम संस्कार तय है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सच में ऐसा कहा था या नहीं, इसके लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। साथ ही की-वर्ड्स की मदद ली। परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो 3 मई 2024 को अपलोड किया गया था।
जानकारी के अनुसार वीडियो अहमदाबाद, गुजरात का था जहां एक रैली को खड़गे ने संबोधित किया था।
वीडियो को 12 मिनट 13 सेकंड से सुना जा सकता है, जिसमें खड़गे कहते हैं कि, अहमदाबाद एक नामी शहर है.. यहां महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी के साथ और महान नेता भी इसी धरती पर पैदा हुए..… और उन्होंने गुजरात को महान बनाया …गांधी जी और सरदार पटेल और मुराभाई देशाई ,बीठल भाई पटेल से लेके सभी दिग्गज नेताओं ने देश को बनाया । और इसमें हमारे कांग्रेस पार्टी के तीन अध्यक्ष बने… सरदार पटेल और महात्मा गांधी जी..यू.एन डेबर.. ये सभी लोगों ने पार्टी को मजबूत किया। तो मैं ये कहना चाहता हूं..कि जो कांग्रेस पार्टी की बुनियाद है वो बुनियाद अहमदाबाद में बड़ी मजबुत है। इसको कोई निकाल नहीं सकता … और कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता कि कांग्रेस को खत्म करने की ।
चंद लोग बात करते हैं कांग्रेस खत्म हो गई …कांग्रेस मर गई…और कांग्रेस आप को कहीं नहीं दिखेगी… ऐसा यहां के नेता लोग बात करते हैं। में सिर्फ उनको इतना ही पूछता हूं.. ये अहमदाबाद महात्मा गांधी जी का पवित्र स्थल है। लेकिन ताजुब की बात ये है कि इस विचारधारा के लोग पैदा हो गए हैं। जो गांधी जी के विचार धारा को खत्म करने की सोच रहे हैं।
आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें ये स्पष्ट होता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। निम्न में विश्लेषण देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, स्पष्ट है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वायरल बयान आधा-अधूरा है और इसे सुनकर भ्रम पैदा होता है। वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

Title:खड़गे ने कांग्रेस खत्म होने की बात नहीं कही.. एडिटेड वीडियो वायरल
Fact Check By: Sarita SamalResult: Missing context
