वायरल वीडियो श्रीनगर के लाल चौक का नहीं बल्कि देहरादून के घंटाघर चौक स्थित क्लॉक टॉवर का है।

अयोध्‍या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित कई पोस्ट वायरल हुए हैं , जिनको फर्ज़ी और भ्रामक दावे से फैलाया गया है। इसी में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्‍लॉक टावर पर भगवान श्रीराम का चित्र दिखाई दे रहा है। जिसको साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीनगर स्थित लाल चौक का है। वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि…

“श्रीनगर के लाल चौक मे भगवान श्री राम, देखें वीडियो। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते इस समय पूरा देश भगवान श्री राम के रंग में रंगा हुआ है l देश भर में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते दीपमाला के साथ-साथ अन्य समारोह भगवान के भक्तों की ओर से करवाए जा रहे हैं l इसी लड़ी के चलते किसी समय आंतकवाद के साए में रहने वाला जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित लाल चौक इस समय अमन व शांति का संदेश दे रहा है l एक वायरल वीडियो में लाल चौकके घंटा घर पर भगवान श्री राम की छवि को दर्शाती हुई लाइटिंग से सजी हुई मनमोहक तस्वीर भक्तों का मन मोह रही है l यदि यह कहा जाए कि भगवान श्री राम की कृपा से जम्मू कश्मीर में अमन शांति का माहौल पैदा हों रहा हे तों शायद ग़लत नही होगा।”

फेसबुक पोस्ट । आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत के लिए प्रासंगिक कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट प्रकाशित मिली। जिसमें बताया गया था देहरादून में क्लॉक टॉवर पर भगवान राम की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं थीं। इसमें देहरादून के क्लॉक टॉवर पर लेजर लाइट के माध्यम से भगवान राम की तस्वीरें दिखाई गईं। इस रिपोर्ट में समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गया एक वीडियो है जिसके साथ उत्तराखंड: देहरादून शहर में क्लॉक टॉवर पर लेजर लाइट के माध्यम से भगवान राम की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं ये ट्वीट किया गया था।

हमने एएनआई का वीडियो देखा तो थोड़े देर बाद वायरल वीडियो वाली भगवान राम की तस्वीर दिखाई दी।

पड़ताल में आगे हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं ,जिनमें ये बताया गया था कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में क्लॉक टॉवर पर लेजर शो के जरिये भगवान राम की झलक दिखाई गयी थी। इन रिपोर्टों के अनुसार देहरादून का दिल कहे जाने वाला क्लॉक टॉवर अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हो गया है। जहां पर भगवान राम की भक्ति में हर कोई राम भजन गाता हुआ दिखा।

हमने यूट्यूब पर एक यूज़र द्वारा हूबहू वायरल वीडियो को अपलोडेड देखा। जिसके साथ दी गई जानकारी में क्लॉक टॉवर देहरादून बताया गया है।

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने देहरादून में कार्यरत पत्रकारों से वायरल वीडियो के विषय में जानकारी ली। जिनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि वीडियो देहरादून के घंटाघर क्लॉक टॉवर का ही है।

पड़ताल में हमने गूगल मैप का इस्‍तेमाल कर देहरादून के घंटाघर को स्‍ट्रीट व्‍यू से ढूंढा। जिसको यहां देखा जा सकता है।

इस प्रकार हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो का श्रीनगर लाल चौक के दावे से वायरल करना फर्ज़ी है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो देहरादून का है नाकि श्रीनगर लाल चौक का। इसलिए वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत साबित होता है।

Avatar

Title:वायरल वीडियो श्रीनगर के लाल चौक का नहीं बल्कि देहरादून के घंटाघर चौक स्थित क्लॉक टॉवर का है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False