
०३ अप्रैल २०१९ को ‘फैक्ट क्रेसेन्डो’ के वाट्सऐप नंबर 9049053770 पर एक मैसेज हमारे पाठक श्री सुमित महाजन जी द्वारा सत्यता जांचने के लिए भेजा गया | जब हमने उपरोक्त मैसेज अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर ढूंढा तो यह ज्ञात हुआ कि यह पोस्ट वाकई काफ़ी चर्चा में है | मैसेज में लिखा गया है कि मैकडोनाल्डस ने अंधेरे में चमकने वाला बर्गर बेचने वाले है | कुछ लोगों ने इस बात को सच मानते हुए इस पोस्ट को साझा किया है, ३० मार्च २०१९ को मैकडोनाल्डस इंडिया के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की गई | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “रात को देर तक जागने वालों के लिए अब अंधेरे में खाना खाना कोई समस्या नहीं होगी #जल्द आ रही है #शायद” | इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी देखी जा सकती है | तस्वीर में एक हरे रंग का बर्गर देखा जा सकता है जिसका पैटी लाल रंग का है व फ्राइज नीले रंग की है | इस पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह बर्गर अंधेरे में चमकता है | यह पोस्ट काफ़ी चर्चा में है व तेजी से साझा की जा रही है | पोस्ट को लगभग ४८०० प्रतिक्रियां मिली | लोग इस पोस्ट को सच मानते हुए साझा कर रहे है |
अंधेरे में चमकने वाला बर्गर, इसका नाम व विवरण सुनने में ही कुछ अटपटा सा लगता है इसीलिए हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने इस पोस्ट को अलग अलग कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर ढूँढने की कोशिश की | हमें कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठन द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसमे यह लिखा गया है कि यह एक शरारत है व मजाक के तौर पर साझा किया गया है |
हमें रिपब्लिक वर्ल्ड द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसमे यह लिखा गया है कि १ अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस की मजाक में शामिल होते हुए लोकप्रिय बर्गर चेन मैकडोनाल्ड ने इस फेसबुक पोस्ट द्वारा ‘ग्लो इन द डार्क’ बर्गर नामक एक नया उत्पाद लॉन्च किया है जो एक गहरे हरे रंग की पैटी, पाउडर-नीले रंग की प्याज के स्लाइस के साथ एक ल्यूमिनेन्सेंट बर्गर है | भूखे प्रशंसकों को आमंत्रित करने के लिए साइड से टपकता चमकीला पीला चीज |
इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था | लिखा है कि अप्रैल फूल दिवस के अवसर पर, जब लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शरारतें करते हैं, कुछ कंपनियों ने भी इस ट्रेंड में शामिल होने का फैसला किया | उन्होंने मैकडोनाल्डस इंडिया के ट्वीट का उल्लेख करते हुए कहा कि “नेटिज़न्स ने ट्वीट को नोटिस करने और प्रैंक का जवाब देने में देर नहीं की” |
हमने हंगरी फॉरएवर व लेटेस्ट्ली के वेबसाइट द्वारा दी गयी खबर में भी यह पाया कि यह मैकडोनाल्डस द्वारा की गयी पोस्ट सिर्फ एक मजाक है |
इस बाद हमने मैकडोनाल्डस के प्रवक्ता से फ़ोन पर संपर्क किया | उन्होंने कहा कि उन्होंने यह पोस्ट अप्रैल फूल दिवस के अवसर पर एक मजाक के तौर पर डाला था | इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को काफ़ी मीडिया संगठनों ने स्पष्ट करते हुए साझा किया है कि यह एक मजाक है व ऐसा कोई उत्पाद नहीं लांच होने वाला है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के बाद हमने इस पोस्ट को गलत पाया है क्योंकि इस पोस्ट को अप्रैल फ़ूल डे के तहत एक मजाक के तौर पर पोस्ट किया गया था जिसे कुछ लोगों ने सच मानकर साझा किया तो किसीने मजाक के लिए |

Title:क्या मैकडोनाल्डस अंधेरे में चमकने वाला बर्गर बेच रहा है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
