सात पहले कांग्रेस के नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन का वीडियो एडिट कर झूठे व भ्रामक दावे से वायरल।

लोकसभा चुनाव 2024 के बयार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई देता है कि राहुल गांधी की इस सभा में उनके सामने मोदी मोदी के नारे लगते हैं। रैली का वीडियो 41 सेकंड का है, जिसमें एक शख्स मंच से जनसभा में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहता है, मैं बोलूंगा राहुल गांधी.. तो आपको बोलना है जिंदाबाद जिंदाबाद। वीडियो में आगे मंच से तीन बार “राहुल गांधी” कहे जाने पर लोगों द्वारा तीनों बार मोदी मोदी के नारे की आवाज़ आती है। फिर मोदी मोदी के शोर के बीच मंच से वो शख्स कहता है बस नहीं यहाँ कोई आवाज नहीं…कोई आवाज नहीं। यूज़र ने इस वीडियो को सही मानते हुए राहुल गांधी की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए ये दावा किया कि राहुल गांधी की ऐसी बेज्जती कभी नहीं हुई होगी। वीडियो को इस कैप्शन के साथ वायरल किया गया है…

भरी सभा में कांग्रेस की ऐसी बेज्जती आप लोगों ने आज तक नहीं देखी होगी, गुजरात के अहमदनगर में कांग्रेसी नेता अल्पेश ठाकुर ने राहुल गाँधी जिन्दाबाद कहने को जनता से बोला, तो देखिए जनता क्या बोली सारी की सारी जनता द्वारा मोदी जिंदाबाद के नारे सुन पप्पू बेवकूफ ने भी अपना सर पकड़ लिया।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि …

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किया। परिणाम में हमें गुजरात कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 24 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। जिसके साथ कैप्शन में गांधीनगर में नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन लिखा था। यह वीडियो करीब डेढ़ घंटे का है जिसमें ढूँढ़ते हुए हमें 33 मिनट के टाइमस्टैम्प पर वोही वायरल वीडियो मिला। हमने देखा कि इस मूल वीडियो में मौजूद क्लिप में अल्पेश ठाकोर द्वारा लोगों से राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाने के लिए कहा जाता है ,जिस पर वहां मौजूद लोग “राहुल गांधी जिंदाबाद” का नारा लगाते हैं। इस प्रकार यह साफ़ हो गया कि इस वीडियो में अलग से मोदी मोदी नारे वाले अंश को एडिटड कर जोड़ा गया है।

निम्न में वीडियो देखें

आगे पड़ताल में हमें नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स मिली जो साल 2017 के हैं। पता चलता है कि राहुल गांधी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में कांग्रेस के नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जीएसटी से लेकर गुजरात में विकास और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की थी।

हमने रिपोर्ट में यह भी देखा कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधीनगर में आयोजित नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन में अल्पेश ठाकोर औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। जिन्होंने फिर बाद में जुलाई 2019 को भाजपा ज्वाइन किया था।

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले मूल वीडियो के बीच में तुलना कर यह स्पष्ट किया कि, राहुल गांधी की रैली में मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो एडिटेड है।

निम्न में देखें।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात् हमने यह पाया कि वायरल वीडियो साल 2017 का है। जब कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधीनगर में नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन का आयोजन हुआ था। उसी वीडियो में एक भाग को एडिट कर के अलग से मोदी मोदी नारे को जोड़ा गया। ये वीडियो हाल का भी नहीं है।

Avatar

Title:राहुल गांधी की सभा में मोदी मोदी के नारे नहीं लगे, वायरल वीडियो एडिटेड है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered