
ओडिशा में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रेन की बोगी में खचाखच लोगों को भरे हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को रेल हादसे से कुछ देर पहले का बताकर वायरल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- दुर्घटना से कुछ देर पहले की वीडियो है ये जिसको पैसेंजर ने अपने दोस्तों को शेयर किया था लगता है सरकार और मीडिया मौतों की सही जानकारी छिपा रही हैं?किराया बढ़ाने के बाद ऐसी सुविधा दे रही है रेलवे? सरकार ने ऐसे हालात बना दिए है?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें असली वीडियो 5 मई को अपलोड की गई एक ट्विटर हैंडल पर मिला।
यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह स्थिति कोरोमंडल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की है। जिसके साथ उन्होंने अपना पीएनआर नंबर लिखते हुए रेल मंत्रालय, रेलमंत्री, आईआरटीसी और आरपीएफ को टैग किया है।

वहीं वीडियो का संज्ञान लेते हुए 6 मई को रेलवे सेवा ने सिद्धांत कुमार पांडा नाम के इस यूजर की कंप्लेंट दर्ज करवाई थी।
वहीं बता दें कि वीडियो 5 मई का है लेकिन ओडिशा के बालेश्वर जिले के पास ई ट्रेन एक्सीडेंट 2 जून को हुआ था। इस भयानक हादसे में 288 लोगों की जान चली गई और हजारों की तादाद में लोग घायल हुए।
मिली जानकारी से यह साफ है कि वायरल वीडियो 5 मई का है। जिसे कुछ लोग भ्रामक प्रकार से वायरल कर रहे हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। एक महीने पुराने वीडियो को ओडिशा ट्रेन हादसे से कुछ देर पहले का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा हैं।

Title:कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का एक महीने पुराना वीडियो हाल ही में हुए हादसे का बताकर वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: False
