
४ नवंबर २०१९ को “Diwakar DP” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “चुनाव जीतने के बाद, मुस्लिम पक्ष बेल्जियम को इस्लामिक देश घोषित करने की मांग कर रहे हैं | बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं | मेरे प्यारे तथाकथित “SECULAR” भाइयों और बहनों को मेरी शुभकामनाएँ” | रूसी टेलीविजन आर.टी (RT) द्वारा प्रसारित एक समाचार क्लिप सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल है कि बेल्जियम में मुस्लिम दल चुनाव जीतने के बाद देश को इस्लामिक राज्य के रूप में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट लगभग ८०० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
वीडियो फेसबुक पर समान दावे के साथ काफी चर्चा में है | न्यूज क्लिप में, आर.टी एंकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “बेल्जियम में एक मुस्लिम पार्टी का कहना है कि वह वहां इस्लामिक राज्य स्थापित करने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में हुए नगरपालिका चुनावों में नव-स्थापित इस्लाम पार्टी के दो उम्मीदवारों ने सीटें जीतीं |”
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को यूट्यूब पर “बेल्जियम इस्लामिक स्टेट इलेक्शन आर.टी न्यूज़” कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें RT द्वारा ३० अक्टूबर २०१२ को प्रसारित खबर का वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “बेल्जियम मुस्लिम राज्य? चुनाव जीतने के बाद इस्लामवादियों ने प्रचार किया” |
इससे ये स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मई २०१९ में हुए चुनाव के साथ कोई संबंध नही है क्योंकि यह वीडियो ७ साल पुराना है |
इस वीडियो में हम नीचे न्यूज़ टिकर को देख सकते है जिसमे लिखा गया है कि “”घातक महा तूफान सैंडी ओबामा और रोमनी के चुनाव अभियानों को निलंबित करने के लिए मजबूर करता है |”
महा तूफान सैंडी के बारें में जानकरी प्राप्त करने पर हमने पाया कि सुपरस्टॉर्म सैंडी या तूफान सैंडी ने २०१२ में अमेरिका, कनाडा और पड़ोसी क्षेत्रों को तबाह कर दिया था जिसमे २०० से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी | न्यूज़ टिकर आपदा के कारण राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा और मिट रोमनी द्वारा चुनाव प्रचार स्थगित करने की बात करता है |
आर.टी के रिपोर्ट अनुसार २०१२ में एक नव-स्थापित इस्लामिक पार्टी ने बेल्जियम में नगरपालिका चुनावों में दो सीटें जीतीं और रिपोर्ट के अनुसार शरिया कानून को लागू करने की कसम खाई | पार्टी ने राजधानी ब्रसेल्स की दो सीटों – मोलेनबीक और एंडलेच को जीता था | हालांकि, यह पार्टी २०१८ में यह दोनों सीटें हार गई |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ७ साल पुराना है | २०१२ के न्यूज़ क्लिप को साझा करते हुए यह दावा किया गया है कि मुस्लिम पक्ष बेल्जियम में इकाई चुनावों के बाद देश को एक इस्लामिक देश की तरह स्थापित करना चाहते हैं |

Title:फैक्ट चेक- बेल्जियम में मुस्लिम दलों के चुनाव जीतने के पश्चात वे बेल्जियम को इस्लामिक देश घोषित करना चाहते हैं|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
