
३० मार्च २०१९ को कनक मिश्र नमक एक युवक ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर में अभिनेता संजय दत्त व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखा जा सकता है | उन दोनों ने हाथ में एक किताब पकड़ा हुआ है | तस्वीर के ऊपर हिन्दू युवा वाहिनी का प्रतीक चिन्ह भी देखा जा सकता है | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “लो अब संजय दत्त ने भी बीजेपी जॉइन कर ली ??” | इस तस्वीर को साझा करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है | फेसबुक पर अलग अलग कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढने पर हमें पता चला कि यह तस्वीर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस तस्वीर को लगभग ६००० प्रतिक्रियां मिली थी |
हमने संजय दत्त के भाजपा में शामिल होने वाली बात को गूगल सर्च कर ढूँढा तो हमें कोई खबर या मिलता जुलता परिणाम नहीं मिला | इसीलिए हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन के पता चलता है कि…
उपरोक्त तस्वीर का स्क्रीन शॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चलता है कि यह तस्वीर २०१८ की है | परिणाम में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर वह हमें एपीएन न्यूज़ की वेबसाइट पर लेकर जाता है | ९ जून २०१८ को प्रकाशित की गयी इस खबर में लिखा गया है कि भाजपा के “सम्पर्क से समर्थन” इस अभियान के दौरान यह तस्वीर खिंची गयी थी | यह अभियान भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में सभी क्षेत्रों के लोगों को सूचित करने के लिए चलाया गया | जिसके तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ९ जून २०१८ लखनऊ में अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की |
२९ मई २०१८ को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले चार वर्षों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की उपलब्धियों को विशेष लोगों तक पहुँचाने के लिए “संपर्क से समर्थन” अभियान की पहल की |
९ मार्च २०१८ को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार संजय दत्त लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जो एक साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘प्रथानम’ की रीमेक है. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की | यह मुलाकात “संपर्क से समर्थन” पहल से संबंधित थी | इस खबर में हम उपरोक्त पोस्ट में साझा की गयी तस्वीर को भी देख सकते है |
इसके पश्चात हमें ९ जून २०१८ को प्रकाशित द इंडियन एक्सप्रेस की खबर मिली | खबर में लिखा गया है कि भाजपा के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की | आदित्यनाथ ने अभिनेता को एक पुस्तिका भेंट की जिसमे पिछले चार वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है | तस्वीर में हम आदित्यनाथ द्वारा संजय दत्त को यह पुस्तिका देते हुए देख सकते है |
९ जून २०१८ को योगी आदित्यनाथ के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ट्वीट से भी हमें पता चलता है कि यह तस्वीर संजय दत्त की भाजपा में शामिल होने की नहीं है | ट्वीट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर “#SamparkforSamarthan” के तहत फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी से भेंट की” |
ANI UP के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा की गयी ट्वीट में भी इसी बात का जिक्र किया गया है |
संजय दत्त के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हमें २५ मार्च २०१८ को उनके द्वारा किया गया ट्वीट मिला | ट्वीट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि उनके द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाह सच नहीं है | वे अपने देश के साथ और उनकी बहन @PriyaDutt_INC के पूर्ण समर्थन में खड़े है | उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में बाहर आएं और हमारे देश के लिए अपना वोट डालें |
उपरोक्त तथ्यों से हम यह कह सकते है कि संजय दत्त भाजपा में शामिल नहीं हुए है | साझा की गयी तस्वीर २०१८ को खिंची गयी थी व यह बैठक ‘संपर्क से समर्थन’ की पहल के अंतर्गत की गयी थी |
इसके पश्चात हमने फेसबुक पर साझा इस तस्वीर पर हिन्दू युवा वाहिनी का प्रतीक चिन्ह देखा | पोस्ट करने वाले ने इस चिन्ह का इस्तेमाल करके अपने दावे को पुख्ता करने की कोशिश की | ओरिजिनल तस्वीर में हमें ऐसा कोई चिन्ह नहीं दिखा | गूगल सर्च से यह चिन्ह भी हमने ढूंढा | इस प्रतिक चिन्ह को फोटोशोप के माध्यम से मूल फोटो में जोड़ा गया है |
निष्कर्ष : तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया | पोस्ट में किया गया दावा कि, संजय दत्त भाजपा में शामिल हुए गलत है | इस बात कि पुष्टि संजय दत्त ने खुद की है | पोस्ट से साथ तस्वीर काफ़ी पुरानी है और यह तस्वीर ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत ली गयी थी | पोस्ट में किये गए दावों को और पुख्ता तरीके से दिखाने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी का प्रतिक चिन्ह को फोटोशोप का इस्तेमाल कर अलग से जोड़ा गया है |
