इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ होलिका दहन की ठंड़ी राख अपने माथे पर ल गा रहे है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे ज़मिन पर पड़ी राख को सिर पर लगाते हुये देख सकते है। इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ एक शहीद सैनिनक के दाहसंस्कार के बाद उसकी राख अपने माथे पर लगाकर उसे सम्मान दे रहे है।
Read Also: गन्ने के जूस की मशीन उठा कर ले जा रहे सरकारी कर्मचारी उत्तर प्रदेश के है; जयपुर के नहीं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
यही वीडियो डॉ. प्राची साधवी के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर 22 मार्च को प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वीडियो में योगी आदित्यनाथ होलिका दहन की ठंड़ी राख अपने माथे पर लगा रहे है।
टीवी-9 हिंदी के वैबसाइट पर 17 मार्च को प्रकाशित वैबसाइट पर हमने पाया कि होलिका दहन व उसके अगले दिन होली मनाने के लिये योगी आदित्यनाथ गोरखपुर गये थे। वहाँ होलिका दहन के दिन निकाली गयी रथ यात्रा में वे शामिल हुये व उसके बाद होलिका दहन समारोह में हिस्सा लिया।
फिर हमने गोरखपुर में स्थित एक पत्रकार मार्कण्डेय मणि से संपर्क किया और उनसे इस वीडियो के बारे में जानकारी ली। हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या यह वीडियो गोरखपुर का है। उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर का है। होलिका दहन के दुसरे दिन उसकी राख माथे पर लगाकर उसके दर्शन करने की प्रथा होती है, योगी आदित्यनाथ वही कर रहे थे। इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह सरासर गलत है।“
इस जानकारी की पुष्टि करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने गोरखपुर के अपर जिला दंडाधिकारी विनीत कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें यही बताया कि, “यह वीडियो होलिक दहन के समय का है। होली के एक दिन पहले होलिका दहन होता है और सनातन धर्म की परंपरा के मुताबिक उसकी राख ठंड़ी होने के बाद उसे माथे पर लगाया जाता है व दर्शन लिये जाते है। इस वीडियो में यही हो रहा है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ एक शहीद को सम्मान नहीं दे रहे है, बल्की वे होलिका दहन की ठंडी राख को अपने माथे पर लगा रहे है।

Title:क्या योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान की राख को माथे पर लगाया? जानिए सच
Fact Check By: Rashi JainResult: False
