
१४ अक्टूबर २०१९ को “मोदी फीवर” नामक फेसबुक पेज ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “सेक्युलरों, मुल्लों और काँग्रेसियों अपनी अपनी बरनॉल की ट्यूब निकाल लो और जहाँ जहाँ जलन हो रही हो वहाँ वहाँ लगा लो | क्योंकि पेश है पश्चिम बंगाल से सांसद नुसरत जहाँ जैन का दुर्गा पूजा पर अद्भुत नृत्य |”
पश्चिम बंगाल की सांसद नुसरत जहान हमेशा से चर्चा में रही हैं | इस वायरल वीडियो में हम एक महिला को दुर्गा मंडप में दुर्गा माँ के सामने धुनुची नाच नाम का एक बंगाली पारंपरिक नृत्य करते हुए दिख रही है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला लोक सभा सांसद नुसरत जहान है | फैक्ट क्रेस्सन्डो ने इस वीडियो की सत्यता जांचने की कोशिश की |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने यूट्यूब पर “धुनुची डांस” इन कीवर्ड्स के माध्यम से इस वीडियो को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें ६ अक्टूबर २०१९ को RAPAIndia द्वारा अपलोड की गयी वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “मुंबई में PBWA में रश्मी मिश्रा द्वारा अमेज़िंग धुनुची नाच 2019” | इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन टाइम्स दुर्गा पूजा 2019” |
इसके बाद हमने रश्मी मिश्रा को ट्विटर पर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें रश्मी मिश्रा द्वारा ट्विटर पर दी गयी स्पष्टीकरण मिली | ट्वीट में लिखा गया है कि “मेरे धुनुची नृत्य की वीडियो को टीएमसी नेता #नुसरतजहां के नाम से प्रसारित किया जा रहा है | आप मेरा वीडियो नीचे देख सकते है” |
इसके पश्चात हमें यह पोस्ट PBWA के फेसबुक पेज पर भी मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “टाइम्स पवई सर्वजनिन दुर्गोत्सव (मुंबई में पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन, मुंबई द्वारा आयोजित) में सप्तमी के दिन धुनुची नाच प्रतियोगिता प्रदर्शन की एक झलक | रश्मि मिश्रा द्वारा की गयी एक सुपर प्रदर्शन |” इस वीडियो को १३ अक्टूबर २०१९ को अपलोड किया गया था |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा टाइम्स पवई सर्वजन दुर्गोत्सव का आयोजन किया गया था | इस दुर्गास्तव में सप्तमी के दिन धुनुची नाच प्रतियोगिता हुई थी | प्रतियोगिता में रश्मी मिश्रा ने नृत्य साधान किया था, यह उसका वीडियो है | इस वीडियो को भ्रामक रूप से नुसरत जहान के नाम से फैलाया जा रहा है |

Title:फैक्ट चेक- क्या दुर्गा पूजा में नाचने वाली यह महिला तृणमूल सांसद नुसरत जहान है?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
