ये तस्वीरें इस साल मार्च में हुये इटली और उत्तर मैसेडोनिया के बीच हुई मैच के बाद, इटली के ड्रेसिंग रूम की है।

फीफा विश्व कप को जोड़कर कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। उनको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फीफा विश्व कप में हुई जापान की मैच के बाद का है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें कोस्टा रिका के खिलाफ हुई मैच में जापान की हार के बाद उनके ड्रेसिंग रूम को किये गये तहन-नहस के बाद की है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “कोस्टा रिका मैच के बाद जापान का ड्रेसिंग रूम।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इन तस्वीरों की सच्चाई हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही तस्वीरें मिरर की वेबसाइट पर इस साल 29 मार्च को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ये तस्वीरें इटली के पलेर्मो में हुई उत्तरी मैसेडोनिया के साथ विश्व कप प्ले-ऑफ मैच के बाद इटली के ड्रेसिंग रूम का दृश्य है। इस मैच में उनकी हार हो गयी थी। इसमें यह भी बताया गया है कि ये तस्वीरें वायरल होने के बाद इटली के टीम के कप्तान लियोनार्डो बोनुची ने ड्रेसिंह रूम की इस हालत के लिये टीम की ओर से माफी मांगी थी।

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 28 मार्च को अपलोड किये गये एक यूट्यूब चैनल पर इटली के ड्रेसिंग रूप का वीडियो मिला। उसमें भी आप वायरल हो रही तस्वीरों के देख सकते है। उसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही लिखा है कि उत्तरी मैसेडोनिया से हारने के बाद इटली के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम को खराब कर दिया। इसमें 0.31 मिनट के बाद से वायरल तस्वीरों को देखा जा सकते हैं।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। ये तस्वीरें फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जापान के ड्रेसिंग रूम की नहीं है। ये तस्वीरें इस साल मार्च में हुई इटली और उत्तरी मैसेडोनिया के बीच हुई विश्व कप की मैच के बाद का है। ये तस्वीरें इटली के ड्रेसिंग रूम की है।

Avatar

Title:ये तस्वीरें फीफा विश्व कप के दौरान जापान के ड्रेसिंग रूम की नहीं है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False