क्या इस बुजुर्ग ने अखिलेश यादव को मस्जिद बनाने की वजह से वोट न देने की बात की? जानिए सच

Elections False Political

अवधी भाषा में हो रहे इस संवाद में वो बुजुर्ग ईवीएम मशीन के बारे में बात कर रहा है। पूरे वीडियो में मस्जिद या फिर अखिलेश को वोट न देने के जिक्र भी नहीं है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया जा रहा है। जिसमें अखिलेश यादव कुछ लोगों से बातचीत करते हुये नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में एक बुजुर्ग अखिलेश यादव से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि वे उन्हें वोट नहीं देगें। दावा किया जा है कि उसने अखिलेश यादव से कहा कि ‘तुम मस्जिद बनाओ और कोई तुम्हें वोट नहीं देगा’।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा,“तगड़ी वाली बेइज्जती, जाओ तुम मस्जिद बनवाओ , यहां तुम्हारे लिए वोट नही है।  लोग सुबह से बजट में उलझे बैठे हैं, और उधर योगीजी मेरठ में एक चुनावी रैली ठोक दिए। इधर अखिलेश भैया को डोर टु डोर कैम्पेन में भीड़ और कैमरे के सामने एक बुजुर्ग ने बड़ी बेज्जती करते हुए बोले, “तुम जाओ मस्जिद बनाओ, पूरे मोहल्ले में से तुम्हे कोई एक वोट भी नही देगा।“

फेसबुक

https://twitter.com/_Setu_ku__/status/1488708651674001409

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च कर इस वीडियो के मूल वीडियो को खोजने की कोशिश की। हमें 12 नवंबर 2019 को समाजावादी ऑनलाइन न्यूज़ के फेसबुक पेज पर इस वीडियो का विस्तारित संस्करण देखने को मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, उत्तर प्रदेश के सैफ़ई के एक बुजुर्ग अखिलेश यादव को उनकी हार का कारण समझा रहे है। 

आर्काइव लिंक

इस वीडियो को देखने के बाद समझ आ सकता है कि वे अवधी भाषा में बात कर रहे है। हमने इसका अनुवाद किया। इसमें वे बुजुर्ग अखिलेश यादव से कह रहे है कि ये जो वोट डालने वाली मशीन है उसको आग लगा दो, जब भी हम इससे वोट करते है हमारा वोट कही और चला जाता है। जबकी हम आपको वोट देते है। वे ये भी कह रहे है कि बैलेट पेपर वापस लाओ। जब तक मशीन (ईवीएम) है, आपकी सरकार नहीं बनेगी। इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले बूथ कैप्चर होता था। लड़ाई झगड़े करने से, थोड़ा दूसरे तरीके से। अब ये बीजेपी वाले होशियारी कर रहे है नये तरीके से। इसमें उस बुजुर्ग ने कही भी ऐसा नहीं कहा कि तुम मस्जिद बनाओ और हम तुम्हें वोट नहीं देंगे।

आपको बता दें कि साल 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई तक लोकसभा के चुनाव हुये थे और 23 मई को परिणाम आये थे। इसके साथ 29 अप्रैल 2019 से लेकर 21 अक्टूबर 2019 तक उत्तर प्रदेश में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव हुये थे। वीडियो में वे बुजुर्ग इन चुनावों की बात कर रहा है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वह बुजुर्ग अखिलेश यादव की बेइज्जती नहीं कर रहा है। वे लोग ईवीएम को हटाने की बात कर रहे है। उस बुजुर्ग ने मस्जिद और वोट नहीं देंगे इस बारे में बात नहीं की।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये बाकी फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१.“योगी जीतें तो पत्रकारिता छोड़ दुंगा” ऐसा अजित अंजुम ने नहीं कहा; उनके नाम से फर्जी ट्विट वायरल

२.शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका नहीं; जानिए उन्होंने मास्क उतारकर क्या किया

३.योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री पर हमला! झारखंड से इस वीडियो का क्या ताल्लुक…जानिए सच

Avatar

Title:क्या इस बुजुर्ग ने अखिलेश यादव को मस्जिद बनाने की वजह से वोट न देने की बात की? जानिए सच

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False