यह तस्वीर वर्ष 2020 की है। इसका हाल ही में हुई घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।

हाल ही में हार्दिक पंड्या को आई.पी.एल की टीम मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनाया गया है। इसको जोड़कर एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप हार्दिक पंड्या के साथ विराट कोहली, के.एल राहुल और मयंक अग्रवाल को भी देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि मुंबई इंडिन्य के कप्तान बनने के बाद हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और के.एल राहुल के साथ डिनर करते हुये नज़र आये।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “आईपीएल के कप्तान हार्दिक पांड्या विराट कोहली केएल राहुल एक साथ लेट नाइट डिनर करते हुए नजर आए।“

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही तस्वीर मुंबई इंडियन्स के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 5 दिसंबर 2020 को पोस्ट किया हुआ मिला।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने देखा कि यह तस्वीर 4 दिसंबर 2020 को एशियानेट न्यूज़ेबल के वेबसाइट पर भी प्रकाशित की गयी थी। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया टी20I से पहले कैनबरा में विराट कोहली, के.एल राहुल और मयंक अग्रवाल के साथ एक कैफे में कॉफी पीते हुये एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें यह भी बताया गया है कि यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी।
इसके बाद हमने हार्दिक पंड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर की खोज की। यह तस्वीर हमें वहाँ 4 दिसंबर 2020 को पोस्ट की हुई मिली।
इससे हम कह सकते है कि यह तस्वीर हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियन्स के कप्तान बनने के पहले की है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर वर्ष 2020 की है। इसका हाल ही में हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:हार्दिक पंड्या, के.एल राहुल और विराट कोहली की पुरानी तस्वीर को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
