८ मई २०१९ को राजकिरण स्वदेशी नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में हिंदुओ का घर खाली करवा रही है और TMC के गुंडों से इनका घर जला रही है | इस वीडियो में जरा देखिये…
जो भी नेता इन सभी की भडवेगीरी कर रहे हैं वे भडवे इस परिवार की जगह खुद को रखे |
पप्पू साथ यानी आतंकवादी का साथ है, भडवेगीरी करने वाले भडवे नेता सुधार जाएँ, अन्यथा ये जागरूक समाज है | सारी भडवेगीरी निकालेगा | अब इस देश का युवा गुंडे मवाली नेताओं से नही डरता है |”
यह विडियो २ मिनट २९ सेकंड का है | इस विडियो में हम कुछ लोगों को यह कहते हुए सुन सकते है कि कैसे उनका घर जला दिया गया है और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुए | वह कहते है कि उनका लाखों का नुकसान हुआ है और अब उनके पास न रहने के लिए घर है और न ही पहनने के लिए कपडे है | इस विडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा ही कि इन लोगों की यह हालत तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने की है | दावा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिन्दुओं को घर खाली करने के लिए बोल रही है और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों से इनका घर व दूकान जला रही है | जिस डर की वजह से लोग अपना घर छोडकर भाग रहे है | यह विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है |
हमने इस खबर से जुडे मीडिया रिपोर्ट ढूँढने की कोशिश की परंतु हमें परिणाम से इस विडियो के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं मिली | क्या वास्तव में बंगाल में हिन्दुओं के साथ हुआ इतना दुर्व्यवहार हुआ की आज उनके पास रहने के लिए जगह भी नहीं बची? इस दावे का समर्थन किसी मीडिया रिपोर्ट द्वारा न होना संदेह पैदा करता है | इसीलिए हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को बारीकी से देखने से की | विडियो के शुरुआत में बीबीसी न्यूज़ हिंदी लिखा हुआ दिखता है | पुरे विडियो के चलते कोने में हम बीबीसी का वॉटरमार्क भी देख सकते है | इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि यह विडियो बीबीसी न्यूज़ हिंदी का कोई रिपोर्ट है | इसीलिए हमने इस विडियो को यू-ट्यूब पर ढूँढने की कोशिश की | यू-ट्यूब पर “बीबीसी न्यूज़ हिंदी वेस्ट बंगाल कम्युनल वोइलेंस” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करने से हमें बीबीसी द्वारा अपलोड विडियो मिला |
इस विडियो को बीबीसी न्यूज़ हिंदी ने २ अप्रैल २०१८ को यू-ट्यूब पर अपलोड किया था | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “GROUND REPORT: पश्चिम बंगाल आसनसोल सांप्रदायिक हिंसा (बीबीसी हिंदी)” विडियो के विवरण में लिखा गया है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़की हिंसा और तनाव के दौरान कई घरों और दुकानों को आग लगा दी गई | हिंसा की आग में कई लोगों की रोजी रोटी छिन गई | बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा ने मौके पर जाकर जायजा लिया |
इस विडियो से हम स्पष्ट हो सकते है कि यह विडियो पुराना है और इस विडियो के साथ तृणमूल कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है |
लोकसभा चुनाव के चलते तृणमूल सरकार के हाथों हिंदुओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतने आक्रामक तरीके से साझा किये जा रहे है कि, जैसे यह घटनाएँ हाल में घटित हुई हो | लेकिन उपरोक्त पोस्ट में साझा विडियो हाल ही में घटित घटना का नहीं है | यह विडियो एक साल से अधिक पुराना है, और मार्च २०१८ में रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल को हिला देने वाली सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित है | हिंसा भड़कने से कम से कम पांच लोग मारे गए थे | गूगल सर्च पर इस खबर को ढूँढने से हमें ३० मार्च २०१८ को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर मिली |
TOI की खबर में कहा गया है कि, मार्च २०१८ में आसनसोल में सांप्रदायिक झड़प हुई थी, जब रानीगंज में राम नवमी के जुलूस में शामिल कुछ लोग हिंसक हो गए थे | हिंसा में पांच लोग मारे गए थे, और दर्जनों वाहनों और घरों में आग लगा दी गई थी |
इसके अलावा ८ अप्रैल २०१८ को प्रकाशित स्क्रॉल की एक ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा से प्रभावित लोगों ने कहा कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हो गई |
आसनसोल में हुए दंगे को लेकर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बिज़नस स्टैण्डर्ड और टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर की लिंक पर क्लिक करे |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया | वायरल विडियो एक साल पुराना है और गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है | २०१८ में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक ग्राउंड रिपोर्ट का एक वीडियो तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ आरोप के रूप में साझा किया जा रहा है | मूल विडियो आसनसोल में हुए दंगे की है जब दंगे के कारण लोगों के घर और दुकाने जलाई गयी थी | इस विडियो के साथ ममता बनर्जी का कोई संबंध नहीं है |

Title:क्या बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिन्दुओं के घर खाली करवा रही है तथा उनके घर TMC के गुंडे जला रहे है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
